Advertisment

LLC 2022: राइडर-कैफ की पारी पर भारी पड़ा हैमिल्टन का अर्धशतक, इंडिया कैपिटल्स ने मणिपाल टाइगर्स को 7 विकेट से हराया

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के 10वें मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने मणिपाल टाइगर्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: LLC/Twitter)

(Image Source: LLC/Twitter)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के 10वें मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने मणिपाल टाइगर्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर्स ने राइडर और मोहम्मद कैफ के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाए, जवाब में कैपिटल्स ने 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

इंडिया कैपिटल्स की जीत का श्रेय हैमिल्टन मसाकाद्जा को जाता है, जिन्होंने 39 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रॉस टेलर (29) और सोलोमन मीरे (28) ने टीम के लिए उपयोगी रन जोड़े। इस जीत के साथ कैपिटल्स ने प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है।

हैमिल्टन ने जड़ा शानदार अर्धशतक

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए इंडिया कैपिटल्स की ओर से पारी की शुरुआत करने सोलोमन मीरे और गौतम गंभीर उतरे। गंभीर का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और वह सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद सोलोमन ने मसाकाद्जा के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 51 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। सोलोमन मीरे फर्नांडो का शिकार बने।

Advertisment

इसके बाद मीरे और रॉस टेलर के बीच एक लंबी साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। जीत के करीब पहुंच कर रॉस अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें मुथैया मुरलीधरन ने आउट किया। हालांकि इसके बाद एश्ले नर्स ने मसाकाद्जा का बखूबी साथ निभाया और दोनों ने मिलकर टीम को 17.2 ओवर में 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचाया।

राइडर और कैफ ने टाइगर्स को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपाल टाइगर्स के लिए जेसी राइडर और तातेंदा ताइबू ने पारी की शुरुआत की। तातेंदा केवल 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद मोहम्मद कैफ और राइडर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ और गति के साथ बल्लेबाजी। दूसरे विकेट के लिए कैफ और राइडर की जोड़ी ने 126 रनों की साझेदारी निभाई।

Advertisment

जेसी राइडर ने 56 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 79 रन बनाए, जबकि मोहम्मद कैफ ने 48 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। कैपिटल्स की ओर से लियम प्लंकेट और रजत भाटिया ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि जॉनसन को 1 विकेट मिला।

Cricket News General News T20-2022 Legends League Cricket