धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका पर 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। श्रेयस अय्यर के लिए यह टी-20 सीरीज काफी शानदार रहा और उन्होंने आज के मैच में भी नाबाद रहते हुए 73 रनों की पारी खेली। इससे पहले श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 146 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 16.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
दसुन शनाका बने टीम के लिए संकटमोचक
मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंकाई कप्तान का ये फैसला उलट पड़ गय है और पहले ही ओवर में गुणाथिलका बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद अगले ओवर में आवेश खान ने पथुम निसांका को आउट कर अपना पहला टी-20 विकेट हासिल किया। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बनाया। 29 रन के स्कोर पर श्रीलंका ने अपने शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए।
भारी दबाव के बीच क्रीज पर आए कप्तान दसुन शनाका टीम के लिए संकटमोचक बने। उन्होंने पहले दिनेश चांदीमल (22 रन) के साथ 31 रनों की साझेदारी की। इसके बाद चमिका करुणारत्ने ( 12 रन नाबाद) के साथ छठे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी निभाई। दसुन शनाका ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 38 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए। उन्होंने पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। भारत के लिए आवेश खान ने दो विकेट लिए, जबकि सिराज, पटेल और बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला।
श्रेयस अय्यर ने जड़ा सीरीज में तीसरा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को दुष्मांता चमीरा ने छठी बार अपना शिकार बनाया। इसके बाद संजू सैमसन और श्रेयस के बीच एक छोटी से साझेदारी हुई, लेकिन 18 रन के निजी स्कोर पर सैमसन को करुणारत्ने ने चांदीमल के हाथों कैच आउट कराया। दीपक हुड्डा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 21 रन बनाकर चलते बने। वेंकटेश अय्यर भी 5 रन बनाकर आउट हो गये।
हालांकि, इसके बाद रवींद्र जडेजा ने श्रेयस अय्यर का अंत तक साथ दिया। दोनों ने 45 रनों साझेदारी करते हुए भारत को मुकाबले में 6 विकेट से जीत दिलाई। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली। वहीं जडेजा ने नाबाद 22 रन बनाए। श्रीलंका के लिए लाहिरु कुमारा ने दो विकेट लिए, चमीरा और करुणारत्ने को 1-1 विकेट मिला।