बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में मेहमान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया। टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन जवाब में पूरी टीम 208 रन पर सिमट गई।
कल के स्कोर 28/1 से आगे खेलने उतरी श्रीलंका ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। हालांकि भारत 20वें ओवर में दिन की पहली सफलता मिली। रविचंद्रन अश्विन ने कुसल मेंडिस को स्टंप कराया। मेंडिस 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज के रूप में श्रीलंका को तीसरा झटका लगा। वह सिर्फ 1 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने।
करुणारत्ने को नहीं मिला अन्य बल्लेबाजों का साथ
धनंजय डी सिल्वा भी सिर्फ 4 रन बना सके। इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने और निरोशन डिकवेला के बीच पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने निरोशन को आउट कर तोड़ा। वह 12 रन बनाकर वापस लौटे। एक ओर से करुणारत्न भारतीय गेंदबाजों को जवाब देते रहे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।
शतकीय पारी खेलने के बाद करुणारत्ने बुमराह का शिकार बने। उन्होंने 174 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके शामिल थे। हालांकि उनके आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी टिक नहीं पाई और पूरी टीम सिर्फ 208 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से मैच में जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट चटकाए। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने कुल 6 विकेट हासिल किए।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 252 रन पर सिमट गई, लेकिन इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 109 रन पर ढेर हो गई। इस प्रकार भारत को 143 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 303 रन बनाकर पारी घोषित की और श्रीलंका के सामने 447 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 208 रन पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 238 रन से हार गई। भारत ने पहले टेस्ट में भी श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से हराया था।