भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज पर 96 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम किया। भारत के लिए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं इसके बाद गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पूरे कैरेबियन टीम को 169 रन पर ढेर कर दिया।
मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वेस्टइंडीज ने शुरुआती झटके दिए। चौथे ओवर में जोसेफ ने पहले रोहित शर्मा (13) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद विराट कोहली को शून्य पर आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। शिखर धवन भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए।
अय्यर- पंत ने मध्य क्रम में संभाला
हालांकि इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। अय्यर ने 80 रन की पारी खेली, जबकि पंत ने 56 रन बनाए। अंत में वाशिंगटन सुंदर (33) और दीपक चाहर (38) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। भारत ने 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 265 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। जबकि अल्जारी जोसेफ और हेडन वाल्श को 2-2 विकेट मिले।
वेस्टइंडीज का शीर्ष क्रम एक बार फिर हुआ फेल
266 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन एक बार फिर शीर्ष क्रम रन बनाने में नाकाम रहा। शाई होप सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ब्रेंडन किंग के रूप में भारत को दूसरी सफलता मिली। शामराह ब्रूक्स भी बिना खाता खोले आउट हुए। हालत ये रही कि 75 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
निकोसल पूरन ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 34 रन बनाए, लेकिन वह भी अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ा संघर्ष जरूर दिखाया, लेकिन वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं था। वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि दीपक चाहर और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले।
श्रेयस अय्यर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारत के प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।