टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में भी किया वेस्टइंडीज का सफाया, तीसरे मुकाबले में 17 रनों से हराया

कोलकाता में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
India vs West Indies. (Photo Source: Twitter/BCCI)

India vs West Indies. (Photo Source: Twitter/BCCI)

कोलकाता में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की। इसके बाद गेंदबाजों ने अंत तक कैरेबियन बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और 167 रन के स्कोर पर रोका। सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

Advertisment

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की ओर से आज ओपनिंग करने रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन आए। हालांकि जैसी उम्मीद थी टीम को वैसी शुरुआत नहीं मिली और तीसरे ओवर में ही वेस्टइंडीज को भारत को पहला झटका दिया। रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

सूर्यकुमार और अय्यर ने की कमाली की बल्लेबाजी

इसके बाद श्रेयर अय्यर और किशन ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन अय्यर भी 16 गेंदों में 25 रन रन बनाकर आउटहो गए। थोड़ी देर बाद ईशान किशन भी 34 रन की पारी खेलकर चलते बने। रोहित शर्मा (7) आज कुछ खास नहीं कर सके और ड्रेक्स का शिकार बने। 14वें ओवर में 93 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद भारत मुश्किल में थी।

Advertisment

लेकिन सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ विकेट बचाया, बल्कि टीम के लिए एक अच्छा स्कोर भी बनाया। सूर्यकुमार (65 रन) और वेंकटेश अय्यर (35 रन) नाबाद की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों ने अत तक बनाए रखा दबाव

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और तीन ओवर के अंदर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में निकोलस पूरन के साथ रोवमन पॉवेल ने 47 रनों का साझेदारी निभाई, लेकिन हर्षल पटेल ने पॉवेल (25 रन) को आउट कर अपना पहला विकेट हासिल किया। कायरन पोलार्ड, होल्डर और रोस्टन चेज सस्ते में लौट गए।

Advertisment

भारतीय गेंदबाजों ने अंत तक कैरेबियन बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। इसी दबाव में निकोलस पूरन के अर्धशतक के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी। भारत की ओर से हर्षल पटेल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। वहीं चाहर, वेंकटेश अय्यर और शार्दुल को 2-2 विकेट मिले।

India vs West Indies 2022 General News West Indies Cricket News T20-2022 India Rohit Sharma Kieron Pollard