Advertisment

आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका की मदद के लिए भारत खेलेगा 2 मैचों की टी-20 सीरीज

रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप से पहले या बाद में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका की मदद के लिए भारत खेलेगा 2 मैचों की टी-20 सीरीज

श्रीलंका इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है और इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड उनकी मदद के लिए आगे आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप से पहले या बाद में टीम इंडिया श्रीलंका के साथ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। ये मैच इसलिए खेले जाएंगे ताकि श्रीलंका की आर्थिक मदद हो सके। श्रीलंका इस समय गहरे विदेशी मुद्रा संकट में है और क्रिकेट खेल के जरिए नियमित रूप से देश में डॉलर लाया जाता है।

Advertisment

भारतीय टीम इस समय इंडियन टी-20 लीग में व्यस्त है और टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। भारत और श्रीलंका के बीच अच्छे संबंध रहे हैं। इसलिए व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद श्रीलंका के अनुरोध के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए समहत हो गयी है।

इंडियन टी-20 लीग 2022 के समापन के बाद टीम इंडिया 9 से 19 जून तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारत इंग्लैंड के साथ एक ऑल-फॉर्मेट सीरीज खेलेगा, जिसमें 1 टेस्ट, 3 टी-20 और 3 वनडे शामिल है। बहुप्रतीक्षित एशिया कप भी इसी साल आयोजित किया जाएगा। एशिया कप का 2022 संस्करण 27 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।

एशिया कप की मेजबानी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

इस समय एशिया कप की मेजबानी का अधिकार श्रीलंका के पास है। हालांकि देश में आर्थिक संकट के बीच टूर्नामेट किसी अन्य देश में आयोजित किया जा सकता है। इन सब के बीच श्रीलंका बोर्ड को 27 जुलाई तक एशिया के मेजबानी को लेकर स्थिति स्पष्ट करने का समय दिया गया है।

सूत्र ने बताया, 'अभी यह कहना मुश्किल होगा कि क्या वे एशिया कप की मेजबानी कर सकते हैं। मैं जो जानता हूं वह यह है कि वे इस मुद्दे को लेकर आशान्वित और बहुत सकारात्मक हैं। निर्णय लेने के लिए अभी भी समय है, लेकिन साथ ही प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें उसी पर निर्णय लेने की समय सीमा दी गई है।

Cricket News India General News Rohit Sharma Sri Lanka India vs Srilanka