Advertisment

"सीनियर प्लेयर्स का गुस्सा बच्चों पर उतार रहे" भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया

भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का अगला मैच 28 तारीख को गुवाहाटी में खेला जाएगा. भारत ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाए.

author-image
Joseph T J
New Update
IND vs AUS Dream11 टीम Prediction

भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का अगला मैच 28 तारीख को गुवाहाटी में खेला जाएगा. भारत ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाए.

पहले बल्लेबाजी करने और फिर उस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने के फॉर्मूले के कारण भारतीय टीम ने तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे ट्वेंटी-20 मैच में 44 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का अगला मैच 28 तारीख को गुवाहाटी में खेला जाएगा. भारत ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाए.

Advertisment

कैसा गया मैच?

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी जारी रखी. छठे ओवर में यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 रनों के साथ ओपनिंग की. जयसवाल ने 25 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. इसके बाद ऋतुराज को ईशान किशन का साथ मिला. इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 58 गेंदों पर 87 रन की साझेदारी की। ईशान ने 32 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए. अपनी धाकड़ बैटिंग के लिए मशहूर और इस सीरीज के कप्तान सूर्यकुमार यादव 19 रन बनाकर टेंट में लौट गए. ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम की ओर से अर्धशतक जमाया। उन्होंने 43 गेंदों पर 58 रन बनाए. रिंकू सिंह ने सिर्फ 9 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन बनाए और भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 236 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 3 विकेट लिए.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट जल्दी खो दिए। बाद में स्टीवन स्मिथ भी टेंट में लौट आये. इसके बाद मार्कस स्टोइनस और टिम डेविड ने 38 गेंदों पर 81 रनों की शानदार साझेदारी की. इस जोड़ी को रवि बिश्नोई ने तोड़ा. डेविड ने 37 रन बनाए. थोड़े ही अंतराल में मार्कस स्टोइनस मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 25 गेंदों पर 45 रन बनाए. प्रसिद्ध कृष्णा ने शॉन एबॉट को त्रिफलाची बनाया। इसके बाद मैथ्यू वेड के 42 रनों को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों ने समर्पण कर दिया. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया.

IND vs AUS