भारत और इंग्लैंड के बीच फिलहाल 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारत और इंग्लैंड की बीच पहले पांचवा पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच खेला गया। जिसे इंग्लैंड ने जीतकर टेस्ट सीरीज को ड्रा कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने टी-20 सीरीज खेली जिसे भारत ने 2-1 से जीत लिया। 12 जुलाई से दोनों टीमों ने वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जिसे भारत ने 10 विकेट से जीता और 14 जुलाई को हुए दूसरे वनडे में इंग्लैंड विजेता बनी। दो मैचों के बाद सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 की बढ़त ले ली है।
19 जुलाई से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत होगी जिसमें 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका ने पिछले महीने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली थी। इंग्लैंड दौरे से पहले साउथ अफ्रीका टीम के पास एक महीने का बड़ा अंतराल था।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि तीनों देशों को इंग्लैंड में ट्राई सीरीज खेलनी चाहिए थी। उनका मानना है कि फैंस भी इस ट्राई सीरीज को पसंद करते।
वसीम जाफर ने ट्वीट कर दिया सुझाव
Haha sure Michael, just let me get my ducks in a row first 😉 #ENGvIND https://t.co/neJz6JHpl0
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) July 12, 2022
वसीम जाफर ने ट्वीट कर सुझाव दिया कि, "साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्त इंग्लैंड में मौजूद है। भारत और इंग्लैंड की सीरीज 17 जुलाई को खत्म होगी और इसके बाद साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज 19 जुलाई से शुरू होगी। मेरे हिसाब से तीनों देशों के बीच एक बेहतरीन ट्राई सीरीज का आयोजन हो सकता था। फैंस के लिए भी ये काफी रोमांचक होता और वह इस सीरीज को बहुत पसंद करते।"
भारत को दूसरे वनडे में मिली करारी हार
इंग्लैंड ने भारत के बीच 14 जुलाई को हुए दूसरे वनडे में भारत को 100 रन से का सामना करना पड़ा। रीस टॉप्ली ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर इंग्लैंड की सीरीज में वापसी करवाई। इसके साथ ही इंग्लैंड ने यह मैच अपने नाम कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का आखिरी मैच 17 जुलाई को खेला जाना है।
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए थे। पहली पारी के बाद भारत की जीत लगभग तय लग रही थी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शुरुआत में रन रोके फिर लगातार भारत के विकेट चटकाए। भारतीय टीम 146 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ली ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए।