महिला टी-20 एशिया कप की तारीख की पुष्टि के एक दिन बाद ही बीसीसीआई ने महिला भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यों की एक टीम बनाई है जिसमें दो खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं। यह टूर्नामेंट 1 से 15 अक्टूबर तक चलेगा और टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश करेगा।
इस टूर्नामेंट में सात टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड, मलेशिया और यूएई भाग लेंगी। यह महिला एशिया कप टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा और हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी, जिसमें स्मृति मंधाना उनकी डिप्टी होंगी। बता दें कि, यह टीम काफी हद तक उसी के समान है जो हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में खेली थी।
गौरतलब है कि एशिया कप में भारत ने 6 ट्रॉफी जीती है और इस रिकार्ड को वह आगे भी बरकरार रखना चाहेंगी।
दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, स्नेह राणा, राजेश्वरी गायकवाड़ ने टीम में अपनी जगह बनाई है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाली किरण नवगीरे ने मेन रोस्टर में जगह बनाई है। टी-20 फॉर्मेट में उनका ट्रैक रिकॉर्ड कमाल का है और एशिया कप में उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
भारतीय महिला टीम एशिया कप 2022 के लिए
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, एस मेघना, रिचा घोष, स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगीरे
स्टैंडबाय: तानिया भाटिया सिमरन बहादुर
पाकिस्तान से कब होगा सामना
आगामी महिला एशिया कप का आगाज 1 अक्टूबर से होगा और भारतीय महिला टीम फाइनल से पहले राउंड-रॉबिन प्रारूप में कुल छह मैच खेलेगी। भारत 3 और 4 अक्टूबर को क्रमशः मलेशिया और यूएई का सामना करेगा। इसके बाद भारत 7 अक्टूबर को पाकिस्तान के आमने-सामने होगा। फिर भारतीय महिला टीम का सामना मेजबान बांग्लादेश से 8 अक्टूबर को होगा और राउंड-रॉबिन राउंड के अंतिम मैच में वे 10 अक्टूबर को थाईलैंड से भिड़ेंगे। भारत छह खिताबों के साथ महिला एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल टीम है।