पिछले दिनों एशिया कप के लिए मोहम्मद शमी के भारतीय टीम में चयन न होने पर पूर्व क्रिकेटरों और फैंस के बीच काफी शोर-शराबा मचा हुआ था। कई फैंस अभी तक कह रहे हैं कि टीम में एक और तेज गेंदबाज होना चाहिए था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का मानना है कि मोहम्मद शमी लंबे फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करते हैं और टी-20 फॉर्मेट के लिए भारत के पास शमी से अच्छे विकल्प हैं। यह सब बातें पोंटिंग ने एशिया कप में उनका नाम न आने के बाद साझा की हैं।
भारतीय चयनकर्ता ने अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को टीम में जगह दी है। भारत ने 15 सदस्यीय टीम में हार्दिक पांड्या को चौथे तेज गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करने पर विचार किया है।
अंतरराष्ट्रीय रिव्यू में पोंटिंग ने कहा कि, “शमी की बात करें तो वह बहुत ही बढ़िया गेंदबाज हैं जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। आप उनके मजबूत पक्ष को देखेंगे तो पाएंगे की उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे लगता है कि भारतीय टी-20 क्रिकेट में शमी से बेहतर तेज गेंदबाज हैं और टीम ने केवल तीन नाम लिए हैं। इसलिए अगर टीम में संभावित रूप से चार तेज गेंदबाजों का नाम लिया जाता तो शमी वह चौथे गेंदबाज हो सकते थे।”
बता दें कि, भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है, और ऐसे में कई लोगों का मानना है कि शमी को उसके बदले टीम में मौका दिया जाना चाहिए।
27 अगस्त से शुरू हो रहा एशिया कप 2022
एशिया कप 2022 की शुरुआत्त 27 अगस्त से हो रही है और पूरे क्रिकेट जगत को 28 अगस्त को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतेजार है। हर बार की तरह ही यह मैच भी बेहद रोमांचक होने वाला है। पोंटिंग ने इस मैच को लेकर भारत को विजेता बताया है।
पोंटिंग का मानना है कि एशिया कप में भारत की जीत होगी क्योंकि सभी भाग लेने वाली टीमों में से भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा और टूर्नामेंट भी जीतेगा।
एशिया कप के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
इसमें से तीन खिलाड़ियों, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया है।