भारत और वेस्टइंडीज के बीच 24 जुलाई को खेला गया दूसरा वनडे मुकाबला पहले मुकाबले की तरह ही काफी रोमांचक रहा। अंतिम ओवर तक फैंस और खिलाड़ियों के दिल की धड़कन बढ़ी रही। हालांकि मैच को भारत ने 2 विकेट से जीत लिया और अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
भारत ने पाकिस्तान के रिकार्ड को तोड़ा
भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में हराते हुए सीरीज पर कब्जा किया। भारत की यह वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं वनडे जीत है। साल 2007 के बाद से भारतीय टीम ने कभी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं गंवाई है। भारत ने किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने का यह रिकार्ड बनाया है।
भारत ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए और उन्हें पीछे छोड़ते हुए यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। बता दें कि, पाकिस्तान ने जिंबाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। भारत अब किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने के मामले में टॉप पर पहुंच गया है।
वेस्टइंडीज के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी जीत भारत की झोली में
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49.4 ओवरों में 8 विकेट खोकर 312 रन बनाए और मैच व श्रृंखला दोनों में जीत हासिल कर ली।
ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने खेली चमत्कारी पारी
अक्षर पटेल के अर्धशतकीय पारी ने भारत की इस जीत में अहम योगदान दिया। वेस्टइंडीज में भारत का यह सबसे सफल वनडे रन-चेज भी है।
वेस्टइंडीज के साई होप और काईल मेयर्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। कुछ विकेट गिरने के बाद कप्तान निकोलस पूरन क्रीज पर आए और उन्होंने होप के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी बनाई। वेस्टइंडीज की तरफ से पूरन ने 77 गेंदों पर 6 छक्के और 1 चौके की बदौलत 74 रन बनाए और होप ने 135 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौकों की बदौलत 115 रन बनाए। वेस्टइंडीज टीम ने 50 ओवर में 311 रनों का बड़ा लक्ष्य टीम इंडिया को दिया।
पहले वनडे की तरह भारत की पारी की शुरुआत शानदार नहीं रही। भारत के तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शिखर धवन (13), शुभमन गिल (43) और सूर्यकुमार यादव (09) कम रन पर ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद संजू सैमसन और अक्षर के कंधों पर पारी संभालने की जिम्मेदारी आई।
दूसरे वनडे में भारतीय टीम की तरफ से अक्षर शानदार रहे क्योंकि उन्होंने केवल 35 गेंदों में 64 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। उनके पारी के कारण भारत ने मैच जीतकर वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। अक्षर ने 5 सिक्स और 3 चौके लगाए थे और इस अहम पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 27 जुलाई बुधवार को खेला जाएगा।