FRIENDSHIP CUP : रोमांचक मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने बॉलीवुड किंग्स को हराया, तो अन्य मैचों में वर्ल्ड लीजेंड्स ने दर्ज की दोहरी जीत

इंडिया लीजेंड्स ने बॉलीवुड किंग्स को 2 रनों से हराया, जबकि अगले मुकाबले में वर्ल्ड लीजेंड्स 11 ने पाकिस्तान लीजेंड्स को मात दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
FRIENDSHIP CUP :  रोमांचक मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने बॉलीवुड किंग्स को हराया, तो अन्य मैचों में वर्ल्ड लीजेंड्स ने दर्ज की दोहरी जीत

फ्रेंडशिप में आज तीन मुकाबले खेले गए, जिसमें पहले रोमांचक मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने बॉलीवुड किंग्स को 2 रनों से हराया। जबकि अगले मुकाबले में वर्ल्ड लीजेंड्स 11ने पाकिस्तान लीजेंड्स को 15 रनों से मात दी। वहीं तीसरे गेम में वर्ल्ड लीजेंड्स ने बॉलीवुड किंग्स को दोहरा झटका देते हुए 59 रनों हरा दिया।

Advertisment

मैच-1 रिपोर्ट

फ्रेंडशिप कप के तीसरे मैच में इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इम्तियाज अहमद पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोहम्मद असदुद्दीन और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े।

असदुद्दीन 24 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें एक छक्का और एक चौका शामिल था। वहीं उनके आउट होने के बाद क्रीज पर आए अजय शर्मा ने ताबड़तोड़ 7 गेंदों में 19 रन बनाए। अजहरुद्दीन 28 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया लीजेंड्स ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 83 रन बनाए।

Advertisment

टारगेट का पीछा करने उतरी बॉलीवुड किंग्स के लिए अभिषेक कपूर ने एक छोर से जिम्मेदारी संभाले रखा, लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से कोई मजबूत साथी नहीं मिला। अभिषेक ने 16 गेंदों में 33 रन बनाए। हालांकि, उनकी पारी व्यर्थ गई। आखिरी ओवर में जीत के लिए बॉलीवुड किंग्स को 13 रन चाहिए था, लेकिन रोमांचक मुकाबले में उसे 2 रन से हार का सामना करना पड़ा।

मैच-2 रिपोर्ट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित वर्ल्ड लीजेंड्स 11 ने तिलकरत्ने दिलशान की धमाकेदार पारी की बदौलत 10 ओवर में 1 विकेट पर 137 रन बनाए। दिलशान ने 38 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही फिल मस्टर्ड ने 16 गेंदों में 33 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया।

Advertisment

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान लीजेंड्स ने जबरदस्त टक्कर दी, लेकिन मुकाबला जीत नहीं सकी। वह निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी और मैच 15 रन से हार गई। पाकिस्तान लीजेंड्स की ओर से अब्दुर रहमान ने नाबाद 16 गेंदों में 55 रन बनाए।

मैच-3 रिपोर्ट

दिन के तीसरे मुकाबले में वर्ल्ड लीजेंड्स 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फिल मस्टर्ड के अर्धशतक की बदौलत वर्ल्ड लीजेंड्स ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 139 रन बनाए। फिल ने 17 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के शामिल थे। वहीं केपुगेदरा ने 34 रन और चिंगुबरा ने 25 रन बनाए।

टारगेट का पीछा करने उतरी बॉलीवुड किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। बख्तियार ईरानी (22) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। टीम निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 80 रन ही बना सकी और मुकाबला 59 रन से हार गई।

Cricket News General News FRIENDSHIP CUP