टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया। मेजबान टीम ने रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट के दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने 378 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक पूरे किए।
टीम पर 40 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
वहीं मैच गंवाने के बाद भारत को बड़ा झटका लगा है। उसे डब्ल्यूटीसी अंकतालिका में 2 अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल बर्मिंघट टेस्ट में धीमी ओवर गति के चलते भारतीय टीम पर WTC 2023 अंकतालिका में 2 अंकों की पेनाल्टी लगी है। इसके अलावा अपराध के लिए भारतीय टीम पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।
अंकों की पेनाल्टी लगने के कारण WTC 2023 अंकतालिका में भारत चौथे स्थान पर खिसक गया है और पाकिस्तान को इसका फायदा मिला है। वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया। हालांकि दोनों टीमों के जीत प्रतिशत में कुछ ही फासला है। यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
मैच की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे मेजबान टीम ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। जॉनी बेयरस्टो और जो रूट इंग्लैंड की जीत के सूत्रधार रहे। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली।इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवाया। इस प्रकार भारतीय टीम 2007 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने से चूक गई।
डब्ल्यूटीसी अंकतालिका की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया छह मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंकतालिका में टॉप पर बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान तीसरे और भारत चौथे के बाद वेस्टइंडीज पांचवें, श्रीलंका छठे, इंग्लैंड सातवें, न्यूजीलैंड आठवें और बांग्लादेश नौवें स्थान पर है।