WTC 2023-25 Points Table: लगातार दो दिनों की बारिश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर किया है। बारिश के कारण टेस्ट क्रिकेट में दो बड़ी जीतें नहीं हो सकीं। अगर रविवार को चौथे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के सामने बारिश की बाधा नहीं होती तो वह आराम से मुकाबला जीत जाते। लेकिन बारिश के कारण पांचवां दिन पूरा नहीं हो सका, जिससे ऑस्ट्रेलिया को एशेज बरकरार रखने का मौका मिल गया।
वहीं सोमवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश ने भारत को सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करने का मौका नहीं दिया। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में दूसरे टेस्ट का पूरा अंतिम दिन लगातार बारिश के कारण बर्बाद हो गया, जिसके परिणामस्वरूप टेस्ट ड्रा हो गया। भारत इस सीरीज में 1-0 से चैंपियन बना।
भारत के हाथों से चूका बेहतरीन जीत का मौका
डोमिनिका में पहला टेस्ट पारी और 141 रन से जीतने के बाद भारत दूसरा टेस्ट मैच जीतने का प्रबल दावेदार था। विराट कोहली की 121 रन की पारी के दम पर, भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 438 रन बनाए, जिसके बाद मोहम्मद सिराज के पांच विकेट की मदद से मेहमान टीम ने वेस्टइंडीज को 255 रन पर समेट दिया।
रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की तेज 98 रन की साझेदारी के बाद इशान किशन के तूफानी पहले टेस्ट अर्धशतक से भारत ने 365 रन का मजबूत लक्ष्य रखा, जबकि अंतिम दिन मेहमान टीम को जीत के लिए आठ विकेट चाहिए थे और वेस्टइंडीज 289 रन से पीछे थी। आर अश्विन ने अंतिम दिन घरेलू टीम को दोहरा झटका दिया। लेकिन पांचवें दिन बारिश के कारण भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करने का मौका नहीं मिला।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25 Points Table) अंक तालिका में कहां है?
वेस्टइंडीज श्रृंखला से भारत ने तीसरे WTC चक्र में अपने अभियान की शुरुआत की। वे पहले दो संस्करणों में दो बार उपविजेता रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करने का मौका गंवाने के साथ ही, भारत ने WTC अभियान की शुरुआत में शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका भी गंवा दिया।
टीम इंडिया अब WTC Points Table में पाकिस्तान से नीचे आ गया है। भारत मुकाबले में ड्रा के कारण 66.67 पीसीटी के साथ दूसरे स्थान पर है। इस बीच, एशेज को फिर से बरकरार रखने वाला ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है और उसके बाद इंग्लैंड है।
WTC 2023-25 Points Table: आइए देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
If Pakistan plays either England or Australia in final they'd get destroyed
— Axciem (@AxciemG) July 25, 2023
Abe bhai. WTC pure do saal ki hai. Kuch teams ne to start bhi nhi kiya. 1 match se hi. Tum bhi jaante ho ki Pakistan apne lifetime me kbhi WTC final nhi khelegi. This is the reality. SL ke matches se pura WTC predict na karo. End me wo hi Australia, England ya India hi hogi.
— CHARLIE (@CharlieGulshan) July 25, 2023
In rosh!t era we are below pakistan🤢🤢🤢🤢
— Kohlified. (@123perthclassic) July 24, 2023
Don't worry Pakistan won't qualify anyways
— Arka (@ARKA0432) July 24, 2023
Rohit era pic.twitter.com/UKQwKyGopN
— No One (@NoOne1178148) July 24, 2023
Ek match ka nuksaan ho gaya 🤬
— Gaurav Jha (@GauravJha919) July 24, 2023