इंदौर में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हराया। 228 रनों की पीछा करते हुए भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और भारत को रोका। वहीं इससे पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज राइले रुसो ने शानदार शतक लगाया, जबकि क्विंटन डिकॉक ने अर्धशतकीय पारी खेली, जिसकी मदद से मेहमान टीम ने 227 रन का स्कोर खड़ा किया। भले ही साउथ अफ्रीका ने आखिरी मुकाबला जीत लिया, लेकिन भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया।
भारत के किसी बल्लेबाजी ने नहीं ली जिम्मेदारी
228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत को मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मेजबान टीम को शुरुआत में ही झटके लगे। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वहीं श्रेयस अय्यर (1), सूर्यकुमार यादव (8) सस्ते में पवेलियन लौटे। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत ने जरूर कुछ आकर्षक शॉट्स खेलें, लेकिन बड़े स्कोर के दबाव में तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
कार्तिक ने 21 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। पंत ने 14 गेंदों में 27 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर भारत के विकेट चटकाए, जिसका नतीजा हुआ कि पूरी भारतीय टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। आखिरी में दीपक चाहर 17 गेंद में 31 रन और उमेश यादव ने 20 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे ड्वेन प्रिटोरियस ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा वेन पार्नेल, लुंगी एंगिडी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि कगिसो रबाडा को 1 विकेट मिला।
राइले रुसो को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सूर्यकुमार यादव को टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।
राइले रुसो का शानदार शतक
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 43 गेंदों में धुआंधार 68 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के उड़ाए। वहीं पिछले दो मैचों में रन बनाने में असफल रहे राइले रुसो ने गजब की बल्लेबाजी की।
गेंदबाजों की कब्रगाह पिच पर रुसो ने 48 गेंदों में शानदार शतक जड़ा। यह उनका टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक है। अपनी पारी में राइले रुसो ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों में 23 रनों का योगदान दिया। आखिरी में डेविड मिलर ने 5 गेंदों में तीन छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए।