भारत ने तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले गये तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Team India

Team India

कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले गये तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम किया। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बोर्ड पर लगाये। इसके बाद गेंदबाजों की कसी हुए गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की पूरी टीम 17.2 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गयी। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 56 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाये। वहीं अक्षर पटेल ने 9 रन देकर 3 विकेट लिये।

नई सलामी जोड़ी ने की पारी की शुरुआत

Advertisment

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेले गये आखिरी टी-20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से मैच में नई सलामी जोड़ी रोहित शर्मा औ ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत करते हुए पावरप्ले में 50 से अधिक रन बना डाले। दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की।

पावरप्ले समाप्त होते ही गेंदबाजी करने आये कप्तान मिचल सेंटनर ने इस साझेदारी को तोड़कर भारत को पहला झटका दिया। ईशान किशन 21 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सेंटनर ने सूर्यकुमार यादव (0) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। पंत भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर चलते बने।

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 27 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किये। लेकिन शानदार लय में दिख रहे रोहित 12वें ओवर में ईश सोढ़ी की गेंद पर कैच आउट हो गये। उन्होंने 31 गेंदों में 56 रन बनाये।

Advertisment

श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने कुछ अच्छे शॉट लगाये, लेकिन दोनों बल्लेबाज क्रमश: (25) और (20) रन बनाकर आउट हुए। हर्षल पटेल ने 18 रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवर में दीपक चाहर ने 19 रन बटोरते हुए भारत को 184 तक के स्कोर पर पहुंचाया। चाहर ने 8 गेंदों में 21 रन की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सेंटनर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये।

मध्यक्रम के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं और तीसरे ओवर में उसे दो झटके लगे। अक्षर पटेल ने पहले डैरेल मिचल (5) को हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया। इसके बाद मार्क चैपमैन (0) को पंत ने स्टंप कर दिया। अभी न्यूजीलैंड की टीम संभली भी नहीं थी कि पांचवे ओवर में अक्षर पटेल ने तीसरा झटका दिया। पटेल ने ग्लेन फिलिप्स (0) को बोल्ड कर दिया।

इसके बाद टिम शेफर्ट और मार्टिन गुप्टिल ने पारी को संभाला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। मार्टिन गुप्टिल ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया, लेकिन इस बीच वह चहल की गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों लपके गये। उन्होंने 36 गेंदों में 51 रन बनाये।

Advertisment

मैच में न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। गुप्टिल के बाद टिम शेफर्ट भी पवेलियन लौट गये। वह 17 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद न्यूजीलैंड का कोई और बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया और पूरी टीम 111 रन पर आउट हो गयी। इस प्रकार भारत ने यह मुकाबला 73 रन से जीत लिया। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिए, जबकि हर्षल पटेल ने दो विकेट चटकाये।

General News India India vs New Zealand 2023 Cricket News T20-2021 New Zealand Rishabh Pant Rohit Sharma