लीजेंड्स लीग क्रिकेट का स्पेशल मैच में 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। जहां यूसुफ पठान (50*) और तन्मय श्रीवास्तव (54) की शानदार पारियों की बदौलत इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से शिकस्त दी। वर्ल्ड जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया महाराजा ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
यूसुफ पठान और तन्मय श्रीवास्तव की साझेदारी ने बदला मैच का रुख
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 4 रन बनाकर आउट हो गए। पार्थिव पटेल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। ब्रेसनेन ने उन्हें 18 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। 50 के स्कोर पर इंडिया महाराजा ने अपना तीसरा विकेट मोहम्मद कैफ (11) के रूप में गंवाया।
हालांकि इसके बाद तन्मय श्रीवास्तव और यूसुफ पठान ने पारी को संभाला और 50 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला। दोनों बल्लेबाज यही नहीं रुके। दोनों ने इंडिया महाराज के पक्ष में मैच का रुख बदल दिया और चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।
ऐसा लग रहा था कि दोनों मैच खत्म करके जाएंगे, लेकिन तन्मय श्रीवास्तव 39 गेंदों में 54 रन बनाकर 18वें ओवर में आउट हो गए। अंत में इरफान पठान ने रही सही कसर पूरी कर दी। उन्होंने 9 गेंदों में तीन जोरदार छक्के की मदद से नाबाद 20 रन बनाए। यूसुफ पठान ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया।
इंडिया महाराजा ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। वर्ल्ड जायंट्स के लिए टिम ब्रेसनेन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
वर्ल्ड जायंट्स की पारी
इससे पहले वर्ल्ड जायंट्स के कप्तान जैक कैलिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन और हेमिल्टन मसाकाद्जा ने टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई।
दोनों बल्लेबाजों ने 5.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। हेमिल्टन (18) के बाद केविन ओ ब्रायन भी आउट हो गए। उन्होंने 31 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। उनके अलावा दिनेश रामदीन ने 29 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली। रामदीन ने 19वें ओवर में श्रीसंत के एक ओवर में पांच चौके जड़े। वहीं थिसारा परेरा ने 23 रनों का योगदान दिया।
निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए पंकज सिंह ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर पांच विकेट लिए।