Advertisment

'इंडिया ने मरवा दिया हमें', भारत की हार पर शोएब अख्तर निराश होकर टूट गए

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की हार पर निराशा व्यक्त की और कहा कि इंडिया ने हमें मरवा दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

रविवार 30 अक्टूबर को 20-20 वर्ल्ड कप के 30वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार ने पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अपने सभी मैच जीतने के अलावा अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। वहीं भारत की हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी निराश हो गए, क्योंकि भारत की हार से पाकिस्तान के उम्मीदों को झटका लगा है।

Advertisment

भारत की हार पर अख्तर ने व्यक्त की निराशा

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की हार पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर बात करने से पहले मजेदार अंदाज मे भारत को दोषी ठहराते हुए कहा कि, 'भारत ने मरवा दिया हमें'

हालांकि, उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि, 'दरअसल, हमने खुद को नुकसान पहुंचाया है। यह भारत की गलती नहीं है, हमने इतना बुरा खेला और अपनी किस्मत दूसरों पर छोड़ दी। लेकिन मैं चाहता था कि किसी तरह भारत जीत जाए और हमें मौका मिले। लेकिन अब तो ये लग रहा है साउथ अफ्रीका हमें भी फेंटी लगाने को तयार होगा।'

Advertisment

अख्तर ने अपने यूट्यूब वीडियो में आगे कहा कि, 'इन पिचों पर खेलना आसान नहीं है और भारत ने हमें बहुत निराश किया। अगर उनके बल्लेबाज थोड़े धैर्य से खेलते और जल्दबाजी नहीं करते, तो 150 रन विनिंग टोटल होता। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया। मिलर द किलर, मारक्रम ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। लुंगी एन्गिडी ने ज्यादा गति नहीं, लेकिन शॉर्ट गेंदों और सीम के साथ विकेट भी हासिल किए।'

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के दो मुकाबले बाकी

पाकिस्तान को अब 20-20 वर्ल्ड कप में 3 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 6 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अगले दो मुकाबले खेलने हैं। मेन इन ग्रीन उम्मीद कर रही होगी कि वह अपने दोनों मुकाबले जीते।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 T20 World Cup Babar Azam Pakistan Shoaib Akhtar