भारतीय टीम 26 जून, रविवार से शुरू होने वाली दो मैचों की T20 श्रृंखला के लिए आयरलैंड पहुंच चुकी है। इस शृंखला में भारत के नियमित रूप से खेलने वाले खिलाड़ियों की जगह बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। दीपक हुड्डा भी भारत के आगामी मैचों के लिए ब्लू जर्सी में दिखाई दे सकते हैं। साथ ही भारतीय पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का समर्थन दिया है।
हुड्डा ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था और इस साल लखनऊ के प्लेऑफ में जानें का मुख्य श्रेय उन्हें भी मिलता है। इस मिडिल ऑर्डर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने केएल राहुल की तरह ही आक्रामक बल्लेबाजी की थी और सीजन में 4 अर्धशतक जड़कर 451 रन बनाएं थे।
हुड्डा एक ऑलराउंडर के तौर पर गेंद से भी चमत्कार दिखाते हैं और टीम को महत्वपूर्ण विकेट दिलाने में सफल रहते हैं। वहीं, मांजरेकर को लगता है कि साउथ अफ्रीका सीरीज में चूक जानें के बाद हुड्डा के पास भारतीय टीम में जगह बनाने का शानदार मौका है। मांजरेकर का कहना है कि हुड्डा ने 2022 में सभी को अपनी काबिलियत दिखाई है और अब वह काफी समझदार हो चुके हैं।
"दीपक हुड्डा इंडियन टी-20 लीग 2022 में परिपक्व खिलाड़ी की तरह खेले"- संजय मांजरेकर
एक टीवी शो में बात करते हुए मांजरेकर ने कहा कि, " मैं दीपक हुड्डा को इस आयरलैंड शृंखला में खेलते हुए देखना चाहता हूं, क्योंकि इंडियन टी-20 लीग में हुड्डा का प्रदर्शन शानदार था। हुड्डा काफी लंबे समय तक क्रिकेट में बने हुए हैं और इस इंडियन टी-20 लीग 2022 में वह एक परिपक्व खिलाड़ी के तौर पर सामने आए हैं।"
हाल में हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी लुढ़कती नजर आई, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने काफी निराश किया। लेकिन हुड्डा के टीम में आने के बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के कंधों से अधिक रन बनाने का बोझ कम हो जाएगा।
मांजरेकर का कहना है कि, "भारत को मिडिल ऑर्डर के लिए हुड्डा जैसे प्लेयर की जरूरत है। यह एक मुश्किल काम जरूर है लेकिन इंडियन टी-20 लीग 2022 की परफॉरमेंस के बाद हुड्डा ने साफ कर दिया है की भारत को जिस तरह के खिलाड़ी की तलाश थी वह हुड्डा पर जाकर खत्म होगी।"