Advertisment

भारत-न्यूजीलैंड, तीसरा टी20: अहमदाबाद में बारिश की संभावना! क्या आज भी नहीं कर पाएगी दोनों टीमें बड़ा स्कोर?

भारत और न्यूजीलैंड की टीम 1 फरवरी को तीसरे और आखिरी मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होगी। बता दें कि दो मुकाबलों के बाद दोनों

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत न्यूजीलैंड

भारत न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड की टीम 1 फरवरी को तीसरे और आखिरी मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होगी। बता दें कि दो मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं, ऐसे में यह मुकाबला सीरीज का विजेता तय करेगी। तीसरा टी-20 मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाना है।

Advertisment

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम ने दूसरे मैच में वापसी की और मेहमान टीम को छह विकेट से हराकर टी20 श्रृंखला को जीवित रखा। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड, भारत से 0-3 से वनडे सीरीज हार गया था, ऐसे में अपने देश वापस लौटने से पहले वह कम से कम टी20 श्रृंखला जीतने की कोशिश करेगा।

कैसा रहेगा मौसम?

भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होने वाले मैच के साथ, मौसम खेल के लिए ठीक लग रहा है। ह्यूमिडिटी 35-45 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है, और ओस बिंदु 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

बता दें कि स्लो विकेट के कारण लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में के बाद पिच क्यूरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है।

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के अनुकूल सतह प्रदान करती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 है, लेकिन फैंस लो स्कोरींग मैच की उम्मीद कर सकते हैं।

जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड

फिन ऐलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

Cricket News India General News New Zealand India vs New Zealand 2023 IND vs NZ