भारत-न्यूजीलैंड: टीम इंडिया नहीं जीत पाएगी आज का मुकाबला! देखें बारिश की संभावना और पिच रिपोर्ट...

भारत और न्यूजीलैंड फिलहाल 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत न्यूजीलैंड

भारत न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड फिलहाल 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें भारत को हार मिली। न्यूजीलैंड इस सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुका है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज (रविवार) खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह शाम सात बजे शुरू होगा। मैच शुरू होने के आधा घंटे पहले 6ः30 बजे टॉस होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह कर चुकी हैं इस भारतीय क्रिकेटर को डेट

भारत के लिए मैच जीतना बेहद जरूरी

यह मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो का होगा। जाहीर सी बात है कि सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 की बढ़त पर है और दूसरा मैच हारते ही भारत यह सीरीज हार जाएगा। इसलिए भारत को सीरीज बचाने के लिए इसे हर हाल में जीतना होगा।

भारत-न्यूजीलैंड: इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पांच टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। इकाना क्रिकेट स्टेडियम की सभी जीत एकतरफा रही हैं। ऐसे में साफ है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को इस विकेट पर ज्यादा मदद मिलती है। हालांकि रात में समय ओस गेंदबाजों को परेशान कर सकती है। ऐसे में कप्तान को फैसला बड़े सोच समझकर लेना होगा।

Advertisment

भारत-न्यूजीलैंड: कैसा है लखनऊ का मौसम?

आज का मौसम अच्छा लग रहा है क्योंकि बारिश की संभावना सिर्फ पांच प्रतिशत है। तापमान लगभग 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा और हयूमीडिटी 74-77 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है।

जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड

फिन ऐलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

मैच की बात करें तो ऐसा प्रतीत होता है कि न्यूजीलैंड और भारत दोनों समान प्लेइंग इलेवन के साथ दूसरे टी-20 में उतरेंगे। हालांकि, हार्दिक पांडया के ऊपर सबकी निगाहें टिकी होंगी की क्या वह कुछ अलग करेंगे।

Advertisment
Cricket News India General News Hardik Pandya New Zealand India vs New Zealand 2023 IND vs NZ