एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने होंगे। सुपर-4 के दूसरे मैच में आज रोहित शर्मा एंड कंपनी बाबर आजम की टीम पर फिर से विजय पाना चाहेगी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का पलड़ा भारी है, ऐसे में आज के मुकाबले में भारत फेवरेट माना जा रहा है।
इससे पहले रवींद्र जडेजा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में जगह दी गई है। टीम इंडिया के लिए चिंता की बात यह भी है कि मैच की पूर्व संध्या पर आवेश खान बुखार से पीड़ित हैं और जिससे उनके खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट को इससे निपटना होगा।
वहीं पाकिस्तान के लिए भी चिंता की बात है कि तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट के कारण भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं। साइड स्ट्रेन के कारण मेडिकल टीम उन पर नजर रख रही है और 48-72 घंटे के बाद कोई निर्णय लेगी।
पिच रिपोर्ट-
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में 160-170 के आसपास स्कोर बनने की संभावना है। स्टेडियम की सीधी बाउंड्री छोटी है और बल्लेबाज इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे। यहां कुछ सीम मूवमेंट और अतिरिक्त उछाल भी है। स्पिनर्स को सतह से कम मदद मिलने की उम्मीद है।
मैच जानकारी-
- भारत बनाम पाकिस्तान
- एशिया कप 2022, सुपर -4, दूसरा मैच
- स्थान- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
- तारीख- 4 सितंबर, 2022
- समय- शाम 7:30 बजे (IST)
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, हसन अली।