भारत साल के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। जिसका आगाज 5 अक्टूबर को गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। 48 दिनों तक चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
हालांकि भारत की मेजबानी में खेले जाने की वजह से भारत को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया 2011 में यह कारनामा पहले भी कर चुकी है। हालांकि फैंस को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा इंतजार 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले सबसे रोमांचक मुकाबले का था लेकिन बीते दिन यानी 26 जुलाई को इंडियन एक्प्रेस की एक रिपोर्ट ने सुरक्षा कारणों के हवाले से मुकाबले के वापस रिशेड्यूल किए जाने का दावा करके सभी को चौंका दिया है।
15 अक्टूबर की जगह इस दिन खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला
दरअसल 15 अक्टूबर से नवरात्रा शुरु होने वाले हैं। इंटरनेशनल बोर्ड द्वारा जारी वर्तमान शेड्यूल के मुताबिक उसी दिन भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप मैच खेला जाना तय था। मगर नवरात्रा के चलते गुजरात में उस दिन रात को बड़े पैमाने पर गरबा का आयोजन किया जाता है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड को यात्रा कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी थी।
इस बीच क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट ने दावा किया हैं कि भारत-पाक महामुकाबला 15 अक्टूबर, रविवार की बजाय 14 अक्टूबर, शनिवार को खेला जा सकता हैं। वहीं 14 अक्टूबर को फिलहाल शेड्यूल के मुताबिक दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं। दिन के पहले मुकाबले में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेंगी। ये मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं चेन्नई में होने वाले डे-नाईट मुकाबले में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा। अब देखना होगा कि दोनों में से कौनसा मुकाबला 15 अक्तूबर को शिफ़्ट होगा।
गौरतलब है कि भारत अपने वर्ल्ड कप सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर से चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने वाली है। वहीं पाकिस्तान का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद में क्वालिफायर 1 से होगा।
यहां देखिए क्रिकइंफो की रिपोर्ट
India vs Pakistan in Ahmedabad might be moved from October 15 to October 14.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 27, 2023
Read more 👇 https://t.co/DvuLRiPrZQ