Advertisment

15 दिन में 3 बार लड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, कहां और कब..? एशिया कप 2023 का शेड्यूल सामने आया!

Asia Cup 2023 Schedule: पाकिस्तान 31 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप 2023 की मेजबानी करेगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
T-20 world 2024

T-20 world 2024

Asia Cup 2023 Schedule: पाकिस्तान 31 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप 2023 की मेजबानी करेगा। एशियाई क्रिकेट परिषद ने अभी तक एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। बता दें कि टूर्नामेंट हाइब्रिड प्रारूप में खेला जाएगा। एशिया कप के शुरुआती मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Advertisment

Asia Cup 2023 : 15 दिन में 3 बार होगा भारत-पाकिस्तान मैच!

ऐसा कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 में कम से कम 3 बार खेल सकते हैं। दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को ग्रुप स्टेज में आमने-सामने होंगे। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-4 मैच खेले जाएंगे। सुपर-4 में 10 सितंबर को फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देख सकते हैं। इस बीच, अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो 17 सितंबर को टूर्नामेंट में तीसरी बार भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल 19 जुलाई को एशिया कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा कर सकती है। इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच पाकिस्तान में और बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। पाकिस्तान टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी करेगा। फाइनल समेत बाकी 9 मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी। 

इन 6 टीमों के बीच एशिया कप 2023

Asia Cup 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी। इस साल का एशिया कप एक दिवसीय प्रारूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें लीग चरण, सुपर-4 को मिलाकर कुल 13 मैच होंगे। यह पहली बार है जब नेपाल की टीम टूर्नामेंट में खेलेगी। भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीमों को एक समूह में रखा गया है, जबकि गत चैंपियन श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को दूसरे समूह में रखा गया है।

Cricket News India General News Asia Cup 2023 Pakistan