महिला 20-20 वर्ल्ड कप 2023 में 20 फरवरी को भारतीय महिला टीम का सामना आयरलैंड से हुआ, जहां मेन इन ब्लू ने डकवर्थ लुईस नियम से 5 रन से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्मृति मंधाना के शानदार 87 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बना लिए थे, तभी बारिश ने खेल में खलल डाला। इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका।
मंधाना ने खेली दमदार पारी
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 र बनाए। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने दमदार बल्लेबाजी की और 87 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान मंधाना ने 9 चौके और तीन छक्के लगाए।
हालांकि, इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। शेफाली वर्मा ने 24 रन बनाए, जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज ने 19 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत ने 13 रनों का योगदान दिया। आयरलैंड की ओर से लौरा डेलानी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए, जबकि ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं अर्लीन केली को एक विकेट मिला।
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारत द्वारा मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही है और पारी की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज एमी हंटर (1) रन आउट हो गईं। इसके बाद ओवर की पांचवी गेंद पर रेणुका सिंह ने ओर्ला प्रेंडरगास्ट को बोल्ड कर आयरलैंड को दूसरा झटका दिया।
हालांकि, इसके बाद गैबी लुईस और लौरा डेलानी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने टीम को शुरुआती झटके से उबारा। इस बीच 9वें ओवर के दौरान बारिश ने खेल में बाधा डाला। इस वक्त आयरलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन था। इसके बाद खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और भारत ने डकवर्थ लुईस नियम से 5 रन से मुकाबला जीत लिया।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जहां उसका सामना ग्रुप ए की टॉप टीम से होगी। मंधाना को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।