Advertisment

भारत की जीत के बाद इंटरनेट पर आई MEMES की बाढ़, इस खिलाड़ी पर आ रहे बहुत रिएक्शन

वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित  शर्मा ने  टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India announced for Asia Cup and World Cup TEAM INDIA HARDIK PANDYA हर्षल पटेल IND vs WI

TEAM INDIA HARDIK PANDYA

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच कल यानी 27 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की पारी महज 114 रनों पर समेट दी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने  5 विकेट के नुकसान पर 23वें ओवर में जीत दर्ज की। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिर में विजयी चौका लगाकर टीम को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने में मदद की।

Advertisment

चाइनामैन कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाज के सामने कैरेबियन बल्लेबाजों ने टेके घुटने

वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित  शर्मा ने  टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रोहित ने इस मैच में 4 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर उतारे। चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और अनुभवी रवींद्र जड़ेजा ने वेस्टइंडीज की पारी को महज 114 रन पर समेट दिया।

कुलदीप ने शानदार स्पेल डालते हुए सिर्फ 3 ओवर फेंके और सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट लिए।  वहीं, जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन बनाए और 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या, मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।  वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।  होप ने 45 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का लगाकर वेस्टइंडीज के स्कोर को 114 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

Advertisment

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने चौंकाते हुए  5 विकेट गंवाने के बाद लक्ष्य हासिल किया। ओपनर ईशान किशन (52) ने अर्धशतक लगाया। लेकिन अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सका। कप्तान रोहित 12 और रवींद्र जड़ेजा 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। पारी के 23वें ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित ने चौका लगाया और भारत को जीत दिला दी।

मैच के दौरान कप्तान रोहित ने ओपनिंग नहीं करते हुए सभी को हैरान किया। हालांकि भारतीय कप्तान और टीम मैनजमेंट शायद टीम इंडिया के नए धुरंधर बल्लेबाजों को मौका देना था। रोहित को 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए। हालांकि युवा ईशान किशन को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज अपनी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।

यहां देखिए भारत की जीत पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

T20-2023 Cricket News India West Indies Ishan Kishan Kuldeep Yadav Umran Malik West Indies vs India West Indies vs India 2023