भारत ने शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी के बदौलत खड़ा किया बड़ा लक्ष्य, बांग्लादेश को जीत के लिए 471 रनों की जरूरत

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा 102 और विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की कुल बढ़त 512 रनों की है...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

भारत और बांग्लादेश 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू हो चुका है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर पुजारा और गिल के शतक के साथ घोषित की। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिये हैं।

Advertisment

नजमुल हसन शांतो 25 और जाकिर हसन 17 रन बनाकर नाबाद हैं। 513 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 471 रनों की जरूरत है। अभी दो दिनों का खेल बाकी है।

पुजारा और गिल ने जड़े शतक

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा 102 और विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की कुल बढ़त 512 रनों की है और बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों की जरूरत है। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में केवल 150 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर भारत को 254 रनों की बढ़त मिली थी।

दूसरी पारी में भारत को कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। केएल राहुल फिर 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गिल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की। इस दौरान गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी जड़ा। वह 110 रन बनाकर 183 के कुल स्कोर पर मेंहदी हसन मिराज का शिकार बने।

Advertisment

इसके बाद पुजारा और कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर 250 के पार ले गए। पुजारा ने जैसे ही शतक लगाया, कप्तान केएल राहुल ने पारी घोषित कर दी। जब पारी घोषित की गई भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 258 रन बना लिये थे। पुजारा 130 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद रहे, जो टेस्ट क्रिकेट में उनके करियर का सबसे तेज शतक था। पुजारा का यह शतक लगभग चार साल बाद आया। पुजारा के साथ कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

Shubman Gill Cheteshwar Pujara General News India Cricket News Test cricket Bangladesh BAN vs IND Bangladesh vs India 2022