'भारत को इन दो तेज गेंदबाजों को टीम में करना चाहिए शामिल', आकाश चोपड़ा ने 20-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर दिया सुझाव

टीम इंडिया 20-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Aakash Chopra

Aakash Chopra ( Image Credit: Twitter)

भारतीय टीम 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। टीम को जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की कमी खलेगी, क्योंकि दोनों खिलाड़ी इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय स्क्वॉड को लेकर अपने सुझाव दिए हैं।

Advertisment

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम के पास एक तेज गेंदबाज की कमी है और उन्हें लगता है कि एक तेज गेंदबाज के लिए एक स्पिनर को ड्रॉप किया जाएगा। चोपड़ा को लगता है कि बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जाना चाहिए, जो अभी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जुड़े हैं।

जानिए क्या कहा आकाश चोपड़ा ने

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, 'भारत को विश्व कप के लिए दो तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल करना चाहिए। कोई ऐसा होना चाहिए जिसके पास गति हो और वह मोहम्मद शमी है। दूसरा गेंदबाज ऐसा होना चाहिए जिसके पास स्विंग हो और वह है दीपक चाहर। पांच तेज गेंदबाजों को लें, एक स्पिनर को बाहर करें, क्योंकि मैच ऑस्ट्रेलिया में होंगे, जहां पिचें स्पिन के बजाय तेज गेंदबाजी को मदद करती है। आपको 15 अक्टूबर तक टीम में बदलाव के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है।'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज आज से

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि टीम को काफी सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने माना कि भारत की डेथ गेंदबाजी खराब है और इसे 20-20 वर्ल्ड कप से पहले सुधारने की जरूरत है।

Advertisment

आपको बता दें कि भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीता और अब वह तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे 6 अक्टूबर को लखनऊ के इकान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

Cricket News India General News Jasprit Bumrah South Africa India vs South Africa 2022