Advertisment

WTC फाइनल जीतने का सपना अब छोड़ ही दे इंडिया! चौथे दिन से पहले आई बुरी खबर

WTC फाइनल 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मौसम रिपोर्ट: टीम इंडिया फिलहाल लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना कर रही है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma and Pat Cummins (Source: Twitter)

Rohit Sharma and Pat Cummins (Source: Twitter)

WTC फाइनल 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मौसम रिपोर्ट: टीम इंडिया फिलहाल लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना कर रही है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सारा प्लान चौपट कर दिया। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटके के बाद अपना परचम लहराया तो वहीं, दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने 

भारत इस टूर्नामेंट में ट्रॉफी के 10 साल के लंबे इंतजार को खत्म करने की उम्मीद कर रहा है। गौरतलब है कि यह मैच 7 जून से 11 जून तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने पिछले दो वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा दिखाया है, 2021-23 चक्र की WTC रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया इस अवधि के दौरान 11 टेस्ट जीतकर शीर्ष टीम के रूप में फाइनल में पहुंचा, जबकि भारत 10 जीत के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। 

मौसम ने लिया बड़ा टर्न

लेकिन आपको बता दें कि टूर्नामेंट के अहम डडोम बारिश के आसार हैं जो भारत के ट्रॉफी के सपने को चकनाचूर कर सकती है।  चौथे दिन पूरी बारिश के आसार हैं। पांचवें दिन फिर मौसम साफ होने की संभावना है। रिजर्व डे यानी 12 जून की बात करें तो इस दिन मौसम के लिए कोई बाधा नजर नहीं आई।

Advertisment

लंदन के मौसम की बात करें तो मैच के चौथे दिन ही बारिश की संभावना है। मैच के चौथे दिन 60% बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन को छोड़कर बाकी दिनों में बारिश का कोई नामोनिशान नहीं है। पहले और दूसरे दिन बारिश की 1% संभावना है, जबकि तीसरे दिन बारिश की 4% संभावना है। पांचवें दिन 1 फीसदी बारिश का अनुमान है।

WTC WEATHER REPORT

WTC फाइनल ड्रॉ हुआ तो कौन होगा विजेता?

WTC अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया ने 66.67 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर, जबकि भारतीय टीम ने 58.8 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। अगर दोनों टीमों के बीच मुकाबला ड्रॉ रहता है, तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर की जाएगी। मतलब भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। बता दें कि WTC अंकतालिका में शीर्ष पर होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा।

Test cricket Australia Cricket News India General News World Test Championship (2021-23) WTC