Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ रीशेड्यूल टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पाए गए कोरोना संक्रमित

भारत के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना की चपेट में आने के बाद आइसोलेशन में हैं। आज एंटी रैपिड टेस्ट के बाद उनका RT-PCR टेस्ट भी किया जाएगा

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पुनर्निर्धारित 5वें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना की चपेट में आने के बाद आइसोलेशन में हैं। रोहित ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ चल रहे चार दिवसीय अभ्यास मैच की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं की थी। लेकिन 5 दिन बाद अब उनका बर्मिंघम में होने वाले टेस्ट मैचों में खेलना मुश्किल सा लग रहा है।

Advertisment

BCCI ने आज सुबह (26 जून) एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बारे में जानकारी दी। रोहित फिलहाल BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में होटल में आइसोलेट हैं। आज उनका एंटी रैपिड टेस्ट हुआ है और अभी उनका RT-PCR टेस्ट भी किया जाएगा ताकि पता चल सके की वह कितने संक्रमित हैं।

रोहित श्रृंखला में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 52.57 की औसत से 368 रन बनाए हैं। अगर वह इस टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो दर्शकों को उनकी कमी ज्यादा खलेगी। भारत ने इस 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अभी 2-1 की बढ़त बना रखी है और अब भारत के पास 2007 के बाद से इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका है।

कौन करेगा भारत के 5वें टेस्ट की कप्तानी?

पिछले साल टेस्ट मैच स्थगित होने के बाद भारतीय टीम की कप्तानी में बहुत से बदलाव हुए हैं। विराट कोहली अब भारत के कप्तान नहीं रहे और रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के कारण उनके खेलने पर अब संदेह की स्थिति देखने को मिल रही है। अब यह देखना होगा की भारत की तरफ से इतनी बड़ी जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी। केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका में कोहली की जगह कप्तानी की थी लेकिन चोटिल होने के कारण राहुल भी बाहर हैं।

सभी खिलाड़ियों में से जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान और ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तान बनाया गया था। वहीं हार्दिक पाड्या टेस्ट का हिस्सा ना होकर 26 जून यानि आज होने वाले आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे।

Test cricket India General News Rohit Sharma India tour of England 2022 ENGLAND VS INDIA 2021