Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कोहली-बुमराह को आराम

गुरुवार 14 जुलाई को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। चयनकर्ताओं ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। विराट कोहली और जसप्रीत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं।

Advertisment

वहीं केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है, जिनके लिए माना जा रहा था कि चोट से उबरने में उन्हें अधिक समय लगेगा। राहुल ने पिछले महीने ही जर्मनी में सर्जरी करवाई थी, लेकिन अब वह टी-20 विश्व कप को देखते हुए लगातार खेलने के इच्छुक होंगे। वहीं रविचंद्रन अश्विन भी काफी समय बाद टी-20 में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला था।

कुलदीप यादव भी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। कलाई के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भारत के लिए आखिरी बार फरवरी 2022 में खेला था और तब वह चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे।

अन्य खिलाड़ियों में आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर चुने गए क्रिकटरों को शामिल किया गया है। विराट कोहली के टीम में नहीं होने पर दीपक हुड्डा नंबर-3 पर खेल सकते हैं। वहीं बुमराह की जगह आवेश खान और अर्शदीप सिंह में से कोई एक प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा। बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी-20 मैच खेला, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी से प्रभावित किया।

Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

*केएल राहुल और कुलदीप यादव को फिटनेस के आधार पर देखा जाएगा।

Cricket News India General News T20-2022 Rohit Sharma West Indies India vs West Indies 2022 West Indies vs India