Advertisment

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए हुआ भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान, रोहित शर्मा नियुक्त हुए नए वनडे कप्तान

टीम इंडिया के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का आज ऐलान हो गया है। साथ ही रोहित शर्मा को वनडे कप्तान भी बनाया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Indian cricket team

Indian cricket team ( Image Credit: Twitter)

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत का अगला पड़ाव दक्षिण अफ्रीका दौरा है, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं। बीसीसीआई ने बुधवार को भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान किया, जो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। टीम को रोहित शर्मा के रूप में नया उपकप्तान मिला है, साथ ही हिटमैन शर्मा को वनडे कप्तान भी नियुक्त किया गया है।

Advertisment

तेज गेंदबाजों की फौज जाएगी भारत की

भारतीय टेस्ट टीम की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा रोहित, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को मिला है। मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे अपनी जगह बनाए रखने में सफल हुए हैं, जिनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे थे। उनके अलावा कोहली, पुजारा, श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी भी टीम में हैं। विकेटकीपिंग की भूमिका में ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा को चुना गया है।

स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव संभालेंगे। वहीं, तेज गेंदबाजी में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को चुना गया है। इसके अलावा बोर्ड ने चार स्टैंडबाई खिलाड़ियों का भी ऐलान किया है, जो नवदीप सैनी, दीपक चाहर और आर्जन नागवासवाला और सौरभ कुमार हैं। रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और राहुल चाहर चोटिल होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Advertisment

रोहित शर्मा बने भारत के नए वनडे कप्तान

जब से विराट कोहली ने भारत की टी-20 कप्तानी से इस्तीफा दिया था, तब से यह कयास लगाए जा रहे थे कि उनसे वनडे कप्तानी भी छीनी जा सकती है। अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से रोहित शर्मा टीम इंडिया के नए कप्तान होंगे। इससे पहले रोहित को टी-20 कप्तानी भी सौंपी गई थी। बहरहाल, बोर्ड ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी टीम की घोषणा नहीं की है।

यहां देखिए भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम:

Advertisment

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज

Cricket News Virat Kohli India Rohit Sharma South Africa vs India