/sky247-hindi/media/post_banners/aiFXeUAvCLdDGMdCi8zA.jpg)
India women ( Image Credit: Twitter)
कामनवेल्थ गेम्स 2022 के टूर्नामेंट के लीग मैचों के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला की टीम शुक्रवार 29 जुलाई को उद्घाटन मैच में भिड़ेगी। यह टूर्नामेंट नौ दिनों तक चलेगा, जिसका फाइनल मुकाबला रविवार 7 अगस्त को खेला जायेगा। पिछली बार क्रिकेट कामनवेल्थ गेम्स में कुआलालंपुर में 1998 के संस्करण के दौरान शामिल हुआ था। इस बार टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होगा।
ऑस्ट्रेलिया, भारत, बारबाडोस और पाकिस्तान ग्रुप ए में शामिल हैं, जबिक न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और क्वालीफायर टीम ग्रुप बी में हैं। आठ क्वालीफाइंग टीमों में से सात टीमें पहले ही अप्रैल में फाइनल हो गयी थी, लेकिन अंतिम टीम की घोषणा जनवरी के अंत तक की जाएगी। टिकटों की बिक्री शुरू होने के कुछ हफ्ते पहले ही शेड्यूल की घोषणा होती है।
ईसीबी ने बयान में कहा महिला क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता 29 जुलाई से एजबेस्टन स्टेडियम में होगी, जिसमें कांस्य और स्वर्ण पदक के मैच 7 अगस्त को होंगे। आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों के बाद महिला क्रिकेट एक कदम और आगे बढ़ेगा। मैच बर्मिंघम के के एजबेस्टन में होंगे।
उन्होंने कहा कि हमने पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं के खेल में जबरदस्त वृद्धि देखी है और कामनवेल्थ गेम्स निस्संदेह उस यात्रा का एक और प्रमुख क्षण होगा। आज घोषित मैच शेड्यूल प्रशंसकों को आगे देखने के लिए बहुत कुछ देती है। हम जानते हैं कि एजबेस्टन प्रतियोगिता के लिए एक शानदार मंच प्रदान करेगा।
ये है कॉमनवेल्थ गेम्स का पूरा शेड्यूल
शुक्रवार, 29 जुलाई
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
पाकिस्तान बनाम बारबाडोस
शनिवार, 30 जुलाई
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर
रविवार, 31 जुलाई
भारत बनाम पाकिस्तान
बारबाडोस बनाम ऑस्ट्रेलिया
मंगलवार, 2 अगस्त
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
क्वालीफायर बनाम न्यूजीलैंड
बुधवार, 3 अगस्त
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
भारत बनाम बारबाडोस
गुरुवार, 4 अगस्त
दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
शनिवार, 6 अगस्त
सेमीफाइनल-1
सेमीफाइनल-2
रविवार, 7 अगस्त
फाइनल
कांस्य पदक मैच : सेमीफाइनल-1 रनरअप बनाम सेमी-फाइनल-2 रनरअप