Advertisment

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान: चयन समिति ने खत्म किया इन 3 क्रिकेटरों का भविष्य!

India Tour Of Bangladesh: भारत के बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। चयनकर्ताओं ने इन 3 खिलाड़ियों को बाहर किया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India Tour Of Bangladesh

भारत का बांग्लादेश दौरा (India Tour Of Bangladesh): भारत के बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इसमें चयनकर्ताओं ने एक ऐसा काम किया है जिससे कुछ खिलाड़ियों का भविष्य खुल गया है। भारत (Indian Women's Team) ने 9 जुलाई से मीरपुर में शुरू होने वाले बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की है।

India Tour Of Bangladesh से बाहर हुई महिला टीम की दो धुरंदर  खिलाड़ी 

चयनकर्ताओं ने जहां कुछ खिलाड़ियों का भविष्य चमकाया है वहीं, दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष को बाहर कर दिया गया है। 

तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष के अलावा युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को भी नजरअंदाज किया गया है।

India Tour Of Bangladesh में भारतीय महिला टीम को 6 मैच खेलने हैं 

टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं। सभी छह मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (SBNCS) में खेले जाएंगे। हरमनप्रीत कौर टीम का नेतृत्व करेंगी और स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज घोष और रेणुका सिंह का टीम से आउट होना आश्चर्यजनक है। चयनकर्ताओं द्वारा इसका कोई कारण नहीं बताया गया।

India Tour Of Bangladesh के लिए भारतीय महिला टी-20 टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी , मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बरद्दी, मिन्नू मणि।

Advertisment

India Tour Of Bangladesh के लिए टीम इंडिया की महिला वनडे टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बराड्डी, स्नेहा राणा।

Cricket News India General News Bangladesh Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND