Advertisment

Omicron Variant : भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा एक सप्ताह के लिए टल सकता है

बीसीसीआई दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। इस बीच खबर है कि यह दौरा एक सप्ताह के लिए टल सकता है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Indian cricket team

Indian cricket team ( Image Credit: Twitter)

कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमिक्रोन ने दुनिया में एक बार फिर संकट खड़ा कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका में पहली बार पाये जाने के बाद वैज्ञानिकों ने इसे अन्य वेरिएंट से घातक बताया है। इसलिए कई देशों ने सुरक्षा की दृष्टि से दोबारा लॉकडाउन व प्रतिबंध लगाने पर विचार करना शुरू कर दिया है, ताकि यह फैल न सके।

Advertisment

इस बीच भारतीय टीम को तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, लेकिन यह दौरा अब खतरे में है। बीसीसीआई ने दौरा अभी तक स्थगित नहीं किया है, लेकिन स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। इस बीच खबर है कि यह दौरा एक सप्ताह के लिए टल सकता है।

भारत सरकार के मंजूरी का इंतजार

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के कारण सीरीज को एक सप्ताह के लिए टालने पर चर्चा हो रही है और भारत सरकार के मंजूरी का इंतजार है। दोनों देश के बोर्ड लगातार संपर्क में है और हर चीज पर चर्चा की जा रही है। खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

Advertisment

यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अत्यधिक व्यस्त शेड्यूलिंग के कारण दौरे के कार्यक्रम पर इसका प्रभाव पड़ेगा। भारतीय टीम 8 या 9 दिसंबर को चार्टर्ड फ्लाइट से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन अब उनके जाने में देरी हो गई है।

भारत और न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना था, लेकिन उसको भी स्थगित कर दिया गया। फिलहाल बीसीसीआई दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है।

दरअसल भारत ने इस साल के शुरुआत में अपने इंग्लैंड दौरे पर पांचवा और अंतिम टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया था, क्योंकि भारतीय शिविर में कोविड-19 का मामला आया था। अब कोविड-19 के बढ़ते खतरे के साथ देखना है कि क्या दौरा आगे बढ़ता है। अभी तक तो इसे एक सप्ताह के लिए टालने की संभावना है।

Test cricket Cricket News India General News New Zealand India vs New Zealand 2023