Advertisment

भारत का वेस्टइंडीज दौरा 22 जुलाई से होगा शुरू, एकबार फिर होंगे अमेरिका में मुकाबले

भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसके मुताबिक आठ सीमित ओवरों के मुकाबले कैरेबियाई टापू और अमेरिका में होंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India. (Photo Source: BCCI)

Team India. (Photo Source: BCCI)

कुछ टीमें ऐसी होती हैं जिनके साथ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम काफी मुकाबले खेलती है। कुछ साल पहले तक इसमें शीर्ष स्थान पर श्रीलंका का कब्जा था, लेकिन अब यह दर्जा वेस्टइंडीज को मिल गया है। लगभग हर साल-दो साल में भारत और विंडीज के बीच सीरीज का आयोजन होता है, जो जुलाई 2022 में फिर से देखने को मिलेगा जब टीम इंडिया कैरेबियाई देश के दौरे पर जाएगी।

Advertisment

भारत के वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल जारी

इस बार भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर सिर्फ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है जिसमें तीन एकदिवसीय मुकाबले और पांच टी-20 शामिल होंगे। क्रिकबज्ज़ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शुरुआत 22 जुलाई से वनडे सीरीज के साथ होगी जिसके तीनों मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में होंगे। उसके बाद कारवां टी-20 श्रृंखला की ओर बढ़ जाएगा जहां पहला मैच 29 जुलाई को ब्रायन चार्ल्स लारा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं, दूसरा और तीसरा टी-20 मैच सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क में क्रमशः 1 और 2 अगस्त को होगा। इसके बाद दोनों टीमें आखिरी दो मुकाबलों के लिए अमेरिका के फ्लोरिडा जाएंगी जहां पर दो साल बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जाएगा। फोर्ट लॉडरहिल में खेले जाने वाले ये मैच 6 और 7 अगस्त को आयोजित होंगे।

Advertisment

टीम इंडिया के शेड्यूल की बात करें तो वह कैरेबियाई दौरे से पहले घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी जिसका आगाज 9 जून को होगा। इसके बाद भारत को आयरलैंड के खिलाफ दो एकदिवसीय मुकाबले खेलने होंगे जिसके पश्चात वह इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगा।भारतीय टीम 17 जुलाई को आखिरी मैच खेलने के बाद यूके से 18 जुलाई को त्रिनिदाद की यात्रा करेगी।

Cricket News India Rohit Sharma India vs West Indies 2022 West Indies vs India