एशिया कप 2022 में भारतीय टीम गुरुवार को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। टीम इंडिया सुपर-4 में अभी तक दो मुकाबले खेली और दोनों में उसे हार मिली है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान को भी उसके दो मुकाबलों में हार मिली है। बुधवार को पाकिस्तान ने एक बेहद रोमांचक मैच में 1 विकेट से हराया। इसके साथ भारत और अफगानिस्तान फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं और आज केवल दोनों टीमें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेंगी।
टूर्नामेंट के सुपर-4 चरण में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम चयन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वहीं रोहित शर्मा के कप्तानी पर सवालिया निशान है। बताया जा रहा है कि ड्रेसिंग रूम में इस समय हताशा है। इन परिस्थितियों में भारत को आज अफगानिस्तान का सामना करना है।
दूसरी तरफ अफगानिस्तान जो टूर्नामेंट अंडरडॉग मानी जा रही थी, सुपर-4 चरण में टीम ने कड़ी टक्कर जरूर दी है, लेकिन उसे जीत नसीब नहीं हुई। पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान के हाथों हार मिली। टीम के पास रहमनुल्लाह गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई के रूप में विस्फोटक बल्लेबाज है, जबकि राशिद खान, मुजीब उर रहमान के रूप में वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं।
भारत और अफगानिस्तान दोनों के लिए एशिया कप 2022 में ये उनका आखिरी मुकाबला होगा, ऐसे में वे अपने आखिरी मुकाबले में चाहेंगे कि जीत के साथ सफर समाप्त हो।
मैच जानकारी-
भारत बनाम अफगानिस्तान
एशिया कप 2022 सुपर-4 मैच-5
स्थान- दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
तारीख- 8 सितंबर, 2022
समय- शाम 7:30 बजे (IST)
प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
अफगानिस्तान- हजरतु्ल्लाह जजई, रहमनुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारुकी।