IND vs AUS: दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए भारत के प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये तीन बदलाव

इस आर्टिकल में तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की बात की गई है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में खेल सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs AUS: दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए भारत के प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये तीन बदलाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज में एक दूसरे का सामना कर रही हैं। पहला टी-20 मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला गया, जहां भारत को करारी हार मिली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आक्रमण के सामने भारतीय गेंदबाज कमजोर नजर आए।

Advertisment

अब अगले मैच के लिए भारत के प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। इस आर्टिकल में तीन ऐसे खिलाड़ियों की बात की गई है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में खेल सकते हैं। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला शुक्रवार 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा।

1. दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत

Dinesh Karthik, Rishabh Pant (Image Source: Twitter) Dinesh Karthik, Rishabh Pant (Image Source: Twitter)

टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को दूसरे मैच में मौका दे सकता है। हो सकता है कि फैन्स इस फैसले से खुश नहीं हो। भले ही पिछले कुछ मैचों में पंत का बल्ला नहीं चला हो, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं। वहीं दूसरी ओर दिनेश कार्तिक महत्वपूर्ण मौकों पर बल्ले से योगदान देने में विफल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भी वह ज्यादा कुछ नहीं कर सके।

2. भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर

Bhuvneshwar Kumar, Deepak Chahar (Image Source: Twitter) Bhuvneshwar Kumar, Deepak Chahar (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम मैनेजमेंट दीपक चाहर पर दांव लगा सकता है। चाहर को वापसी के बाद ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवरों में कमजोरी से विपक्षी टीम को फायदा हुआ है। भुवनेश्वर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में भी अपने आखिरी ओवर में 16 रन लुटाए। टीम मैनेजमेंट के लिए भुवनेश्वर की जगह दीपक चाहर को खिलाना जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन चाहर के आने से डेथ ओवरों में भारत को मजबूती मिलेगी।

Advertisment

3. युजवेंद्र चहल की जगह रवि बिश्नोई

Ravi Bishnoi, Yuzvendra Chahal (Image Source: Twitter) Ravi Bishnoi, Yuzvendra Chahal (Image Source: Twitter)

हाल के दिनों में युजवेंद्र चहल अपने बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं। वह विकेट लेने के लिए संघर्ष करते दिखे हैं। कंगारू टीम के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भी वह कुछ खास नहीं कर सके। दूसरी तरफ रवि बिश्नोई लय में हैं और ऑस्ट्रेलिया ने इस युवा गेंदबाज को अधिक खेला भी नहीं है। ऐसे में बिश्नोई अगले मैच में भारत के लिए अच्छा कर सकते हैं।

T20-2022 Bhuvneshwar Kumar Dinesh Karthik General News India Cricket News Australia Deepak Chahar Rishabh Pant Yuzvendra Chahal India vs Australia 2023