एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम 20 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। यह सीरीज आगामी टी-20 वर्ल्ड की तैयारियों के मद्देनजर खेली जाएगी। अक्टूबर में शुरू होने वाले मेगा टूर्नामेंट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपने दल को अंतिम रूप देना चाहेंगी।
भारत की बात करें तो वह एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों लगातार दो मैच गंवाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसने एक बार फिर भारतीय फैन्स को निराश किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को अपने देश में लाने का दबाव होगा, इसलिए यह सीरीज टीम की क्षमता को टेस्ट करने का एक मंच होगा।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने पिछला टी-20 सीरीज जून में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें उसने 2-1 से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया के पास इस सीरीज के बाद टीम कॉम्बिनेशन को अंतिम रूप देने के लिए दो और सीरीज हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसलिए एरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम अगले महीने अपने घर में वर्ल्ड कप खिताब का बचाव करने उतरेगी।
शेड्यूल-
- पहला टी-20 मैच, 20 सितंबर, मंगलवार
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
शाम 7:30 बजे (IST) - दूसरा टी-20 मैच, 23 सितंबर, शुक्रवार
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
शाम 7:30 बजे (IST) - तीसरा टी-20 मैच, 25 सितंबर, रविवार
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
शाम 7:30 बजे (IST)
प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग-
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।
दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड-
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया की टीम- एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, नेथन एलिस, डेनिएल सैम्स, सीन एबॉट।