भारत-पाकिस्तान मैच रद्द...! मेलबर्न के मौसम का यह वीडियो देख टूट जाएगा फैंस का दिल

भारत-पाकिस्तान (India vs Pak ) के बीच महामुकाबले के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच मेलबर्न (Melbourne Weather)..

author-image
Manoj Kumar
New Update
india vs pak & Melbourne Weather)

india vs pak (image source: twitter)

पूरा क्रिकेट जगत भारत-पाकिस्तान (India vs Pak ) के बीच महामुकाबले के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न (Melbourne Weather) में खेला जाना है और इसको लेकर दोनों टीमें नेट्स में पसीना बहा रही है। लेकिन अगर क्या हो की भारत-पाकिस्तान मैच के बीच यह मैच रद्द हो जाए तो! आपको बता दें कि ऐसा होने के आसार अधिक हैं क्योंकि मेलबर्न का मौसम बहुत खराब है और 23 अक्टूबर को भारी बारिश के आसार हैं।

Advertisment

भारतीय पत्रकार विक्रांत गुप्ता मेलबर्न पहुंचे हुए हैं और उन्होंने वहां के मौसम की एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह वीडियो देखकर आपको बड़ा झटका लगेगा।

यहाँ देखें मेलबर्न (Melbourne Weather) के मौसम का वीडियो

भारत-पाक (India vs Pak) मैच रद्द होने की उम्मीद

वीडियो की बात करें तो मेलबर्न में फिलहाल भारी बारिश हो रही जो 20-20 वर्ल्ड कप में होने वाले मैचों के लिए बेहद ही बुरी खबर है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी दुखी नजर आ रहे हैं क्योंकि इस बारिश के कारण दर्शकों को शायद ही भारत-पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिले। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच रद्द हो सकता है। हालांकि फिर भी क्रिकेट फैंस इस चीज की उम्मीद कर रहे हैं कि 1 दिन में मौसम में कोई सुधार हो जाए।

Advertisment

टीमों की बात करें तो, भारत ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो घरेलू टी-20 श्रृंखला जीत कर अपने अभियान की शुरुआत करेगा। वहीं, दूसरी ओर, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 श्रृंखला हारने और न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत करेगा। 

रोहित से फैंस को बड़ी उम्मीद

बता दें कि बतौर कप्तान रोहित का यह पहला वर्ल्ड कप है। वहीं, पूरा देश उम्मीद कर रहा होगा कि रोहित 15 सालों बाद भारत के लिए बड़ा कारनामा करके दिखाएंगे। भारतीय टीम कई मौकों पर फाइनल में पहुंचने से पहले ही इस मेगा इवेंट से बाहर हो गया है। पिछले साल खेले गए 20-20 वर्ल्ड कप में भारत सुपर 12 के ग्रुप चरण में न्यूजीलैंड और कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था क्योंकि वह तीसरे स्थान पर थे। इस बार उम्मीद की जा रही है कि कप्तान रोहित टीम को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला सकते हैं।

T20 World Cup 2022 General News India Cricket News Pakistan Babar Azam T20 World Cup Rohit Sharma