भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के कमर कस चुकी है और उसका पहला मुकाबला 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से होगा। इसके बाद 31 जुलाई को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। दोनों एशियाई देशों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर फैन्स काफी उत्साहित है। इस बीच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच का प्रोमो रिलीज किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
हाल ही में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका महिला के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में जोरदार जीत दर्ज की। मेन इन ब्लू ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम किया। ऐसे में टीम इंडिया आत्मविश्वास से लबरेज होकर कॉमनवेल्थ गेम्स में कदम रख रही है।
इस बीच बर्मिंघम में शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आधिकारिक प्रसारक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारतीय महिला टीम और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम के बीच मैच का प्रोमो जारी किया। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा ट्विटर पर प्रोमो शेयर किए जाने के कुछ ही मिनटों में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैन्स ने वीडियो देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं दी और वे कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यहां देखिए भारत-पाकिस्तान मैच का प्रोमो वीडियो
India vs Pakistan on July 31st - a contest to watch out. pic.twitter.com/y33j0PNtJ1
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 27, 2022
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेली जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार 31 जुलाई की शाम में शुरू होगा। सीनियर खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगी। वह पूर्व कप्तान मिताली राज के संन्यास लेने के बाद से टीम की कमान संभाल रही हैं। वहीं पाकिस्तान टीम का नेतृत्व सीनियर ऑलराउंडर बिस्माह मारूफ करेंगी।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम इंडिया के लिए स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की वापसी 24 साल बाद हो रही है। पिछली बार यह 1998 सीडब्ल्यूजी मलेशिया में खेला गया था।