Advertisment

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इंडिया बनाम पकिस्तान के मैच ने लगाई आग, तेजी से बिक रहे हैं टिकट

इस मेगा इवेंट के लिए लगभग 12 लाख टिकट पहले ही बेचे जा चुके हैं, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत 28 जुलाई को बर्मिंघम में होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच महिला क्रिकेट मैच ने अभी से ही सारी सुर्खियां बटोर ली हैं। नए रिपोर्ट के अनुसार, इस मेगा इवेंट के लिए लगभग 12 लाख टिकट पहले ही बेचे जा चुके हैं, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच ने वहाँ के स्थानीय दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट का हो रहा डेब्यू 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट डेब्यू करेगा। आपको बता दें कि इन दो चर्चित टीमों का आमना-सामना 31 जुलाई को एजबेस्टन में होगा। बर्मिंघम शहर में बहुत सारे भारतीय और पाकिस्तान मूल के लोग रहते हैं, इसलिए खेल को अच्छा समर्थन मिलने की उम्मीद है।

बर्मिंघम के सीईओ ने बताया तेजी से बिक रहे हैं इस मैच के टिकेट

बर्मिंघम गेम्स के सीईओ इयान रीड ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि, "मैं खुद क्रिकेट का एक बड़ा फैन हूं। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है जिससे लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हाल ही में भारतीय मेन्स टीम ने इस जगह पर खेला है और यह निश्चित रूप से सबसे मुख्य आकर्षण होगा।"

सीईओ इयान रीड ने बताया कि, "सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट पहले ही बिक चुके हैं और 2012 के लंदन ओलंपिक के बाद ब्रिटेन में इस साल होने वाली यह प्रतियोगिता सबसे बड़ी होगी। 28 जुलाई से शुरू हो रहे इस कॉमनवेल्थ गेम्स में सभी 72 सदस्यों का आना निश्चित है।"

भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकटों ने लगा रखी है आग 

सीईओ ने आगे कहा कि, "सेमीफाइनल और फाइनल टिकट पहले ही इस उम्मीद के साथ बिक चुके हैं कि भारत और इंग्लैंड अंतिम में होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर होगी। जैसे-जैसे दिन नजदीक आएंगे हम टिकटों की बिक्री में तेजी देखेंगे। इसलिए, मुझे उम्मीद है कि भारत-पाकिस्तान के मैच का टिकट जल्द ही बिक जाएगा। 5000 से अधिक एथलीट इस बार हिस्सा लेंगे जो साल 2012 में लंदन ओलंपिक के बाद यूके में सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा।"

इयान रीड ने कहा कि, "हमने आयोजन के लिए 1.2 मिलियन टिकट बेचे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जैसे-जैसे हम खेलों के करीब पहुंचेंगे, यह संख्या बढ़ती जाएगी।"

कैसे होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट मैच?

इस कॉमनवेल्थ गेम्स में 8 टीमों को शामिल किया गया है और यह एक टी-20 फॉर्मेट है। इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है और ग्रुप की 2 टॉप टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। भारत को ग्रुप-ए में डाला गया है जहां ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस की टीम मौजूद है। श्रीलंका को ग्रुप-बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ शामिल किया गया है। फाइनल सहित 16 गेम 10 दिनों के दौरान खेले जाएंगे।

India Pakistan Commonwealth Games 2022