ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारत अब 3 मैचों की टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से भीड़ने वाला है। इसके साथ ही दोनों टीमें आपस में 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी। बता दें कि दोनों टीमें 28 सितंबर को पहले टी-20 मैच के लिए आमने-सामने होंगे। अगले महीने से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास अपनी गलतियों को सुधारने का आखिरी मौका है। क्योंकि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप में गलती करेगी तो उनका वर्ल्ड कप का सपना एक ही झटके में टूट जाएगा।
दोनों टीमों ने इस पूरे साल टी-20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि दोनों टीमें एक कमाल का फॉर्म लेकर आगामी मेगा इवेंट में जाए। पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को अब तक द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में हार नहीं मिली है।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका भी पूरे फॉर्म में है। भारत में दक्षिण अफ्रीका का यह दूसरा दौरा हैं जहां वह टी-20 सीरीज में मुकाबला करने वाले हैं। दक्षिण अफ्रीका ने जून में 5 मैचों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था। तब उन्होंने 2-2 से सीरीज में बराबरी की थी। बारिश के कारण पांचवें मैच को रद्द कर दिया गया था। एक और बात जिसपर ध्यान देने की जरूरत है, वह यह है कि दक्षिण अफ्रीका ने साल 2015 के बाद से भारतीय सरजमीं पर द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखला नहीं हारी है।
टीम की बात करें तो भारत को अपने सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाजी ऑलराउंडर दीपक हुड्डा की कमी खलेगी। शमी अभी पूरी तरह से कोविड से उबर नहीं पाए हैं, वहीं हुड्डा को पीठ में चोट के कारण बाहर कर दिया गया है।
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच का शेड्यूल
टी-20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। वहीं, वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे
पहला टी-20 : 28 सितंबर, ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
दूसरा टी-20 : 2 अक्टूबर, बरासपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहटी
तीसरा टी-20 : 4 अक्टूबर, होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर
पहला वनडे : 6 अक्टूबर, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
दूसरा वनडे : 9 अक्टूबर, जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची
तीसरा वनडे : 11 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
कहाँ देख सकेंगे मैच?
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ( स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी)
ऑनलाइन और लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका
तेंबा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडिन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गीडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसू, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टान स्टब्स, बेजरुन फार्चुन, मार्को यान्सिन, एंडिले फेलुकवायो।