ऋषभ पंत और उनके फैंस को आज खुशखबरी मिल सकती है। उम्मीद की जा रही है की भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले आज (30 अक्टूबर) के मैच में ऋषभ पंत को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
दरअसल, एक वीडियो इंटरनेट पर काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ट्रेनिंग के दौरान एक खिलाड़ी पर ध्यान केंद्रित करते हुए दिख रहे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि टीम के युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत हैं। मैच से पहले ट्रेनिंग करते ऋषभ पंत के इस वीडियो से फैंस अनुमान लगा रहे हैं की साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत को टीम में जगह मिल सकती है।
ऋषभ पंत के प्रैक्टिस का वीडियो वीडियो
Captain Rohit Sharma & coach Rahul Dravid focused on ONE particular player: Rishabh Pant 🇮🇳
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) October 30, 2022
Do you think he should be in the playing 11? #SportsYaari #RishabhPant pic.twitter.com/IDgi92EmFE
क्यों केएल राहुल होंगे टीम से बाहर?
दरअसल, भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को हराने के बाद आज पर्थ स्टेडियम में अपने सुपर 12 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना करने की पूरी तरह से तैयारी कर रही है। बता दें कि, 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने टीम के साथ-साथ भारतीय फैंस को भी निराश किया है।
वह टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ भी वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।
ऋषभ पंत हो सकते हैं टीम में शामिल
केएल राहुल ने अपने दोनों मैचों में काफी डर कर बल्लेबाजी की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने उन पर जमकर भड़ास निकाली थी। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए प्रतिक्रियाएं दीं थी। कुछ फैंस ने तो केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर नाराजगी जताई थी और कहा कि ये भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या है। एक ने तो यह भी कह दिया था कि, "ओपनर्स को आक्रामक होना चाहिए, ना कि फट्टू।"
ऐसे में ऋषभ पंत को उनकी जगह टीम में शामिल करने की मांग उठ रही थी। ऐसा इसलिए भारतीय टीम ने जब अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का सामना किया था तब पहले मैच में ऋषभ पंत ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग किया था। वहीं, ऋषभ पंत निडर बल्लेबाजी के लिए जानें जाते हैं। इंडियन टी-20 लीग में उन्होंने बेहतरीन पारियां खेली हैं।
हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा की भारतीय टीम पंत को मौका देगी या नहीं। या टीम केएल राहुल के साथ ही आगे बढ़ना चाहेगी।