भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले भारतीय टीम में हुए 4 बदलाव, यह स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम में चार बदलाव किए हैं। दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी

author-image
Manoj Kumar
New Update
(Image Credit : Twitter/BCCI)

(Image Credit : Twitter/BCCI)

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम में चार बदलाव किए हैं। दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी अलग कारणों की वजह से उपलब्ध नहीं हैं और ऐसे में तेज गेंदबाज उमेश यादव, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।

Advertisment

बात करें खिलाड़ियों के बाहर होने की तो दीपक हुड्डा पीठ में लगी चोट के कारण नहीं खेल रहे, वहीं शमी अभी तक कोविड-19 से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। जहां तक ​​पंड्या और भुवनेश्वर की बात है तो दोनों ने कंडीशनिंग से जुड़े काम के लिए एनसीए को रिपोर्ट दी है। बता दें कि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जो हाल ही में समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया टी-20 श्रृंखला से चूक गए थे, वह टीम के साथ जुड़ गए हैं। अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार की जगह खेलेंगे।

गौरतलब है कि, श्रेयस अय्यर भारत के टी-20 विश्व कप टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से हैं उन्हें खुद को साबित करने का मौका होगा। वहीं, उमेश और शाहबाज भी ऐसा ही करना चाहेंगे लेकिन दोनों में से किसी को भी पहले मैच में मौका मिलने की संभावना नहीं है। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया है और और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वह यही दोहराना चाहेंगे। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से भारत ने एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारी है।

साउथ अफ्रीका ने साल 2015 से एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारी है

Advertisment

भारत में दक्षिण अफ्रीका का यह दूसरा दौरा हैं जहां वह टी-20 सीरीज में मुकाबला करने वाले हैं। दक्षिण अफ्रीका ने जून में 5 मैचों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था। तब उन्होंने 2-2 से सीरीज में बराबरी की थी। क्योंकि बारिश के कारण पांचवें मैच को रद्द कर दिया गया था। एक और बात जिसपर ध्यान देने की जरूरत है, वह यह है कि दक्षिण अफ्रीका ने साल 2015 के बाद से भारतीय सरजमीं पर द्विपक्षीय टी-20 श्रृंखला नहीं हारी है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी-20 टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद।

Suryakumar Yadav T20-2022 IND vs SA General News India Virat Kohli Cricket News Umesh Yadav India vs South Africa 2022 Deepak Hooda Shreyas Iyer Ravichandran Ashwin harshal patel Deepak Chahar Mohammed Shami South Africa Rishabh Pant Bhuvneshwar Kumar Dinesh Karthik Hardik Pandya KL Rahul Rohit Sharma