दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज में शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत का अगला अभियान वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज है। 6 फरवरी से तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे, वहीं उसके बाद तीन टी-20 मैचों का आयोजन होगा। चूंकि यह सीरीज कोरोना महामारी के बीच खेली जाएगी तो इसमें स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी पर एक बड़ी अपडेट आई है जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स से जुड़ी हुई है।
ईडन गार्डन्स के लोगों की निकली चांदी
पूर्व निर्धारित कार्यकम के तहत भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज विभिन्न शहरों में होने वाली थी, लेकिन कोरोना मामलों को मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई ने सिर्फ दो जगह कराने का निर्णय लिया। अब तीन वनडे मैच अहमदाबाद में बने नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे, जबकि तीनों टी-20 मुकाबलों का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में किया जाएगा।
फैंस के उत्साह को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि ईडन गार्डन्स में खेले जाने तीनों टी-20 मैचों में 75% दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति होगी। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस बात की पुष्टि कर दी है, वहीं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष ने भी इसको लेकर ऐलान किया है। राज्य सरकार ने सभी इंडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों में वेन्यू पर 75% दर्शक क्षमता की अनुमति दी हुई है।
CAB अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का इसके लिए धन्यवाद दिया। डालमिया ने कहा, "हमें लगता है कि यह राज्य के खिलाड़ियों को एक नया जीवन देगा। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद इस बार भी CAB को विश्वास है कि वह इसी तरह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबलों की सफलतापूर्वक मेजबानी करने में सक्षम होगा।"
टी-20 सीरीज के लिए भारत-वेस्टइंडीज टीम पर एक नजर
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल
वेस्टइंडीज: कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फेबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कोट्रेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शे होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमन पॉवेल, ओडीन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श
भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का शेड्यूल:
पहला वनडे: 6 फरवरी, अहमदबाद
दूसरा वनडे: 9 फरवरी, अहमदाबाद
तीसरा वनडे: 11 फरवरी, अहमदाबाद
पहला टी-20: 16 फरवरी, कोलकाता
दूसरा टी-20: 18 फरवरी, कोलकाता
तीसरा टी-20: 20 फरवरी, कोलकाता