Advertisment

INDw vs AUSw: ऑस्ट्रेलियाई टीम के उड़े होश, हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत इस तरह दिलाई

India W vs ऑस्ट्रेलिया W Test: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार कोई टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने कंगारुओं को करीब आठ विकेट से हरा दिया है.

author-image
Joseph T J
New Update
indian womens team test

INDw vs AUSw

INDw vs AUSw पहला टेस्ट: हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम ने आज एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार कोई टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कंगारुओं को आठ विकेट से हरा दिया है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 4 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि महिला ब्रिगेड 6 मैच ड्रॉ कराने में सफल रही है।

Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मैच के चौथे दिन रविवार (24 दिसंबर) को भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 233 रन बना लिए थ. उनके पास 46 रनों की बढ़त थी. चौथे दिन कंगारू दूसरी पारी में 261 रन पर आउट हो गए। उन्हें कुल 74 रन की बढ़त मिली. जिससे भारत को जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य मिला. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को एक विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया.

दूसरी पारी में भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक नाबाद 38 रन बनाए। ऋचा अंजना ने 13 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स 12 रन बनाकर नाबाद रहीं. शैफाली वर्मा सिर्फ 4 रन ही बना सकीं. ऑस्ट्रेलिया के लिए किम गर्थ और एशले गार्डनर ने एक-एक विकेट लिया। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत मिली. दोनों टीमों ने 1977 से अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया की चार जीतें हैं. छह टेस्ट ड्रा रहे हैं और अब भारत के खाते में एक जीत है.

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में तहलिया मैक्ग्रा 73 रन, एलिस पैरी 45 रन और बेथ मूनी 33 रन बनाकर आउट हुईं। एलिसा हीली ने 32 और फोएबे लीचफील्ड ने 18 रन बनाए। खेल के चौथे दिन कंगारुओं को पहला झटका एशले गार्डनर के रूप में लगा। वह 27 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें पूजा वस्त्राकर ने बोल्ड किया. उनके बाद एनाबेले सदरलैंड 27 रन बनाकर स्नेह राणा का शिकार बनीं. इसके बाद स्नेह ने अलाना किंग (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने लॉरेन चेटल (4 रन) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया। गायकवाड़ ने एशले गार्डनर (9 रन) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया. भारत के लिए दूसरी पारी में स्नेह राणा ने चार विकेट लिए. राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर दो-दो विकेट लेने में सफल रहीं। पूजा वस्त्राकर ने एक विकेट लेकर टीम को मदद की।

पहली पारी में दोनों टीमों का प्रदर्शन

इससे पहले भारत ने पहली पारी में 406 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया 219 रन ही बना सका. टीम इंडिया को पहली पारी में 187 रनों की अहम बढ़त मिली. भारत के लिए पहली पारी में दीप्ति शर्मा ने 78 रन बनाए. उनके नेतृत्व में स्मृति मंधाना ने 74 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने 73 रन और ऋचा घोष ने 52 रन बनाकर टीम इंडिया को 400 रन के पार पहुंचाया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ताहिला मैक्ग्रा ने 50 और बेथ मूनी ने 40 रन बनाए। भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने चार और स्नेह राणा ने तीन विकेट लिए
देखें फैंस के रिएक्शन 
Advertisment
Harmanpreet Kaur