टी20 विश्व कप 2021 अक्टूबर और नवंबर में यूएई में आयोजित किया जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम टी20 विश्व कप जीतने वाली टीमों में से प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वहीं भारतीय टीम 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। हालांकि इससे पूर्व भारतीय टीम कुछ अभ्यास मैच खेलेगी। भारत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी।
एक सूत्र ने पुष्टि करते हुए बताया कि भारत का इंग्लैंड के खिलाफ 18 अक्टूबर 2021 को मुकाबला होगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच 20 अक्टूबर को होगा।
2007 में टीम इंडिया ने रचा इतिहास
दरअसल, भारतीय टीम साल 2007 में आयोजित टी 20 विश्व कप के पहले संस्करण में इतिहास रचते हुए विजयी हुई थी। एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराया और टी20 विश्व कप पर कब्जा जमाया। हालांकि इसके बाद भारत टी20 विश्व कप नहीं जीत सका।
2014 में टी20 विश्व कप जीतने के करीब पहुंची
भारतीय टीम 2014 में टी20 विश्व कप जीतने के करीब पहुंची, जहां फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से हार गई थी। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 130 रन बनाये। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीलंका ने 17.5 ओवरों में 4 विकेट लक्ष्य को हासिल कर लिया।
2016 में सेमी फाइनल में हारी टीम
वहीं साल 2016 में आयोजित टी20 विश्व कप में भारतीय टीम सेमी फाइनल तक का ही सफर कर सकी। सेमी फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने सात विकेट से भारत को हराया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन का टारगेट रखा। इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने लेंडल सिंमस की तूफानी पारी की बदौलत जीत हासिल की।
इस मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेटर लेंडल सिंमस ने 51 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी खेली और वेस्टइंडीज को जीत के मुहाने तक पहुंचाया था।
टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन 17 अक्टूबर से हो रहा है, जो 14 नवंबर तक चलेगा। बता दें कि वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप की डिफेंडिंग चैंपियन है।