Advertisment

भारतीय टीम अगस्त में तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी

टीम इंडिया ने अंतिम बार 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे का दौरा किया था। इस दौरे में टी-20 मैचों की सीरीज का आयोजन नहीं होगा

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian Team

Indian Team

भारतीय टीम संभावित 18 अगस्त से 22 अगस्त तक के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। कप्तान रोहित शर्मा तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर हैं, रोहित की अगुआई में टीम 1-0 से आगे है। इसके बाद टीम 3 वनडे मैच इंग्लैंड के साथ खेलेगी। भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर निकलेगी जिसमें तीन वनडे और 5 टी-20 मुकाबले होंगे।

Advertisment

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के टेक्नीकल डायरेक्टर लालचंद राजपूत ने कहा कि यह जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है। इससे युवाओं के बीच खेल को लेकर रुचि बढ़ेगी। कुल मिलाकर यह सीरीज जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण रहने वाली है।

लालचंद राजपूत ने कहा कि, "हमारे खिलाड़ियों के लिए भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ क्रिकेट खेलने का यह एक बड़ा अवसर है। इस खेल के बाद युवा पीढ़ी के बीच बहुत रुचि पैदा होगी। कुल मिलाकर यह सीरीज जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी है।"

 

Advertisment

हम भारत की मेजबानी करके बेहद खुश हैं: जिम्बाब्वे क्रिकेट 

भारतीय टीम 15 अगस्त को जिम्बाब्वे के हरारे में पहुंचेगी। अभी तक खबर यही आई है की हरारे में ही सारे मैच खेले जाएंगे। बता दें कि भारत 6 साल के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जा रहा है। टीम इंडिया ने अंतिम बार 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे का दौरा किया था। इस बार के दौरे में टी-20 मैचों की सीरीज का आयोजन नहीं होगा और केवल वनडे सीरीज ही खेली जाएगी।

जिम्बाब्वे टीम ने इसपर कहा है कि, "हम भारत की मेजबानी करके बेहद खुश हैं और हम भारत के साथ एक यादगार श्रृंखला की उम्मीद करते हैं।"

Advertisment

एशिया कप खेलेगी टीम इंडिया 

वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे टूर पर जाएगी, जिसकी समाप्ति के बाद भारतीय टीम एशिया कप में भाग लेगी। एशिया कप में वह 28 अगस्त को पाकिस्तान का भी सामना करेगी। इस बार एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका कर रही है। हालांकि अभी एशिया कप की मेजबानी को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।

India General News Zimbabwe