3rd ODI : भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ झूलन गोस्वामी को दी विदाई, इंग्लैंड को 16 रन से हराया

इस लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत महिला ने इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर मेजबान टीम को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
3rd ODI : भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ झूलन गोस्वामी को दी विदाई, इंग्लैंड को 16 रन से हराया

Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

भारत महिला और इंग्लैंड महिला के बीच वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला शनिवार 24 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला गया। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत महिला ने इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर मेजबान टीम को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इंग्लैंड महिला ने पहले भारत को 169 रन के स्कोर पर समेट दिया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मैच में जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड को 153 रन पर ही रोक दिया।

Advertisment

इंग्लैंड महिला टीम ने भारत को 169 रन पर समेटा

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लाप रही। स्मृति मंधाना (50) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 68) के अलावा कोई और बल्लेबाज रन नहीं बना सका। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पारी के शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और भारतीय टीम केवल 169 रन पर सिमट गई।

केट क्रॉस ने शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया को बिना खाता खोले वापस पवेलियन भेज दिया। केट क्रॉस ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (4) को भी आउट किया। मंधाना भी केट का ही शिकार बनी। मेजबान टीम के लिए केट क्रॉस ने 26 रन देकर चार विकेट हासिल किए। वहीं फ्रेया केम्प और सोफी एक्लेस्टोन ने 2-2 विकेट लिए।

आसान से लक्ष्य आगे इंग्लैंड ढेर

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को लगा कि वह आसानी से इसे हासिल कर लेगी, लेकिन भारतीय महिला गेंदबाज तो कुछ और ही ठान कर आई थीं। रेणुका सिंह ने इंग्लैंड शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (8), एम्मा लैम्ब (21) और सोफी डंकले (7) को आउट कर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी।

Advertisment

इसके बाद अपना आखरी मैच खेल रही झूलन गोस्वामी ने एलिसे कैप्सी (5) को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी बैक-टू-बैक झटके दिए। भारतीय गेंदबाजों दमदार गेंदबाजी के आगे मेजबान टीम 43.4 ओवर में 153 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने यह मुकाबला 16 रन से जीत लिया। इसके साथ ही भारत ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम किया। भारत की रेणुका सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच और हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

General News India Cricket News Jhulan Goswami India tour of England 2022 England Harmanpreet Kaur